scriptबदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े व्यापारी को लूटा, ले उड़े 15 लाख रुपए से भरा बैग | robbery in bhopal in morning with a businessman police investigation | Patrika News
भोपाल

बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े व्यापारी को लूटा, ले उड़े 15 लाख रुपए से भरा बैग

Robbery in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का मामला, मुखबिर ने 7 दिन पहले ही पुलिस को कर दिया था आगाह, दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात के बाद मुखबिर से ही पुलिस ने शुरू की पूछताछ

भोपालJan 10, 2025 / 09:22 am

Sanjana Kumar

MP News
Robbery in Bhopal: राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट का मामला सामने आया है। हैरत है कि एक मुखबिर ने पुलिस को एक हफ्ते पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि इस रास्ते से हवाला का पैसा जाता है और यहां से लूट हो सकती है।
वारदात के बाद पुलिस ने उसी मुखबीर को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि मुखबीर ने इसकी सूचना अन्य लोगों को भी दी, जिसके बाद वारदात हुई। पुलिस ने भोपाल के बाहर से अन्य संदिग्धों से पूछताछ की। कोलार तिराहे के पास बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में व्यापारी से 15 लाख रुपए लूट लिए।
बाइक पर सवार दो युवकों ने स्कूटी को टक्कर मारकर पहले व्यापारी और उसके दोस्त को गिरा दिया। इसके बाद व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। चूना भट्टी निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि वो दोस्त रोहित के साथ जुमेराती से 15 लाख रुपए अपने दोस्त से उधार लेकर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों कोलार तिराहा स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास पहुंचे तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

पहले भी हो चुकी है लूट

लूटा गया रुपया हवाला का बताया जा रहा है, हालांकि फरियादी ने दावा किया है कि वो पैसे का हिसाब दे सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी भोपाल में कई हवाला कारोबारियों के साथ लूट की वारदात हो चुकी है। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में दो हवाला व्यापारियों से 20 लाख की लूट हुई। लूट में ही शामिल कुछ आरोपियों ने ही इससे 1 महीने पहले ही छोला थाना क्षेत्र में 12 लाख की लूट को अंजाम देना कबूल किया था। पुराने गिरोह पर भी पुलिस की नजर है।

जल्द सुलझाएंगे मामला

आरोपियों की तलाश की जा रही है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई। मामले की जांच में कई तथ्य सामने आए है जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

-मलकीत सिंह, एडिशनल डीसीपी, जोन-4

    Hindi News / Bhopal / बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े व्यापारी को लूटा, ले उड़े 15 लाख रुपए से भरा बैग

    ट्रेंडिंग वीडियो