40 दिन का समय बचा
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए 40 दिन का समय बचा है। लेकिन कुछ स्कूलों में अभी भी बहुत कुछ कोर्स बाकी है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए प्राचार्य अपने प्रबंधन में व्यवस्थाओं को सुधारे, जो निर्देश लगातार सोशल मीडिया या फिर फोन के माध्यम से दिए जाते हैं उनका पालन करें और यदि ऐसा नहीं कर पाए तो ऐसे प्राचार्य को इस जिम्मेदारी से भी हटाया जाएगा। शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने कहा कि हमें बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर चाहिए है। इसके लिए सभी मन लगाकर पढ़ाई कराएं। ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन छुट्टी के दिन भी लगाए स्कूल
ऐसे स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 30% से कम रहा है। उन स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अवकाश के दिन में भी बच्चों की पढ़ाई कराए। ताकि आने वाले साल में उनका परीक्षा परिणाम बेहतर रहे। जो कोर्स बचा हुआ है उसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त क्लास भी लगाई जाए। धनवास, माचलपुर, सारंगपुर और उत्कृष्ट जीरापुर के प्राचार्य को इस बैठक में फटकार भी लगाई गई। क्योंकि इनका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा।