scriptउत्कृष्ट स्कूल की पढ़ाई हो रही प्रभावित | The studies are being influenced by an excellent school | Patrika News
राजगढ़

उत्कृष्ट स्कूल की पढ़ाई हो रही प्रभावित

शिक्षण सत्र शुरू होने
के बाद से उत्कृष्ट विद्यालय में लगातार जारी शासकीय आयोजन, व्यावसायिक परीक्षाओं
सहित अन्य गतिविधियों के चलते यहां पढ़ने

राजगढ़Sep 09, 2015 / 11:43 pm

कमल राजपूत

Rajgarh  news

Rajgarh news

राजगढ़। शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद से उत्कृष्ट विद्यालय में लगातार जारी शासकीय आयोजन, व्यावसायिक परीक्षाओं सहित अन्य गतिविधियों के चलते यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन आयोजनों के दौरान और इसके पूर्व कार्यक्रमों की तैयारी के दौरान विद्यालय की कक्षाएं बंद हो जाती हैं। ऎसे में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए बने इस स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। बुधवार को भी कुछ ऎसा ही हुआ जब उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इंस्पायर अवार्ड की प्रदर्शनी के दौरान स्कूल की कक्षाएं स्थगित कर दी गई, और विद्यार्थियों को वापस लौटना पड़ा।

जिला स्तरीय आयोजनों के लिए नगर में एक मात्र व्यवस्थित भवन होने के चलते उत्कृष्ट विद्यालय में वर्ष भर कोई न कोई आयोजन चलता रहता है। जुलाई से अब तक तीन माह में ही पूरक परीक्षा, दो व्यावसायिक परीक्षा, डीएड परीक्षा, इंस्पाइर अवार्ड सहित करीब हर पखवाड़े होेने वाली शिक्षा विभाग की बैठकों के कार्यक्रमों के चलते उत्कृष्ट विद्यालय की पढ़ाई प्रभावित हो चुकी है जबकि अगले वर्ष प्रदेश में सिंहस्थ जैसा बड़े आयोजन होने के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में ही पूर्ण कराने की तैयारी कर रहा है। ऎसे में यदि समय से पूर्व बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हो जाता है तो संभव है कि उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यालय के विद्यार्थियों को इन आयोजनों का खामियाजा भुगतना पड़े।

शासन के आदेश के अनुसार इंस्पायर अवार्ड का आयोजन जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में ही होता है। पहले दिन पढ़ाई जरूरी प्रभावित हुई है, लेकिन शेष दो दिन कक्षाएं जारी रहेंगी। जहां तक बैठक और अन्य आयोजनों का सवाल है इसमें एक-दो कक्ष का उपयोग होता है इस दौरान कक्षाएं सूचारू रखने के निर्देश भी दिए जाते हैं। एसके मिश्रा, डीईओ राजगढ़

Hindi News / Rajgarh / उत्कृष्ट स्कूल की पढ़ाई हो रही प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो