scriptशहादत को सलाम : शादी के दौरान कुछ इस तरह खुश थे आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष | rajgarh shaheed soldier Manish Vishwakarma marrige dance viral video | Patrika News
राजगढ़

शहादत को सलाम : शादी के दौरान कुछ इस तरह खुश थे आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष

…जब पत्नी संग झूमकर किया था डांस

राजगढ़Aug 25, 2020 / 04:29 pm

Faiz

news

शहादत को सलाम : शादी के दौरान कुछ इस तरह खुश थे आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष

राजगढ़/ मध्य प्रदेश के राजगढ़ के खुजनेर के मनीष विश्वकर्मा हाल ही में एक आतंकी साजिश का शिकार हुए और विस्फोट में वह शहीद हो गए। 10 माह पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि अपनी शादी को लेकर इतना खुश नजर आने वाला जवान आतंकियों की साजिश का शिकार हो जाएगा। यह वीडियो मनीष की शादी का है जिसमें वह अपनी पत्नी आरती के साथ डांस कर रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- आधी रात को बंगले में शराब पार्टी करते मिले 20 लड़के-लड़कियां, मुंबई से होती है ऑनलाइन बुकिंग


बुधवार सुबह तक गृह निवास पहुंचेगा शहीद का शव

//www.dailymotion.com/embed/video/x7vrqyp?autoplay=1?feature=oembed

खुजनेर में रहने वाले मनीष विश्वकर्मा हाल ही में एक आतंकी साजिश का शिकार हुए और आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हो गए। घटना के बाद सिर्फ राजगढ़ जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश शोक में है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर खुजनेर पहुंच सकता है, जिसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। पचोर से ही एक बड़ा काफिला खुजनेर तक पहुंचेगा कुछ इस तरह के संकेत फिलहाल मिल रहे हैं और रास्ते भर पुष्प वर्षा के साथ शहीद मनीष के पार्थिव शरीर का स्वागत किया जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 1292 नए पॉजिटिव, 54421 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 1246 की मौत


किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था

news

10 माह पहले किसी ने सोचा भी नहीं था की अपनी शादी को लेकर इतना खुश नजर आने वाला शहीद जवान आतंकियों की साजिश का शिकार हो जाएगा यह वीडियो मनीष की शादी का है जिसमें वह अपनी पत्नी आरती के साथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Rajgarh / शहादत को सलाम : शादी के दौरान कुछ इस तरह खुश थे आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष

ट्रेंडिंग वीडियो