आयोजन की तैयारियां शुरु
पंडित प्रदीप मिश्रा की 19 अगस्त से 23 अगस्त तक होने वाली शिव महापुराण कथा की तैयारी आयोजन समिति के समदस्यों ने शुरु कर दी है। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी के बेटे आशीष तिवारी ने बताया कि, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राजगढ़ में कथा करवाने के बाद से ही इस बात के प्रयास किए जा रहे थे कि अब सीहोर वाले कुबेरेश्वरधाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा राजगढ़ में कराई जाए। अब कार्यक्रम तय हो गया है, कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं और जल्द ही जगह का चयन कर लिया जाएगा।
Pandit Dheerendra Shashtri लंदन में अलग लुक में नजर आए बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री, देखें वीडियो
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
बता दें कि बीते दिनों राजगढ़ जिले में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे। इस आयोजन के बाद से ही लगातार आयोजन समिति इस प्रयास में थी कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन भी राजगढ़ में कराया जाए। आयोजन समिति को अपने प्रयासों में अब सफलता हासिल हुई है और पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के लिए 19 अगस्त से 23 अगस्त का समय निर्धारित हुआ है।
देखें वीडियो- लंदन में नए लुक में दिखे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री