ऑफिस के बाहर आई अफसरों की लड़ाई
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से दफ्तर के बाहर SDM संजय उपाध्याय और CMO लालसिंह डोड़ीया एक दूसरे से भिड़ गए। CMO लाल सिंह डोड़ीया ने चिल्ला-चिल्लाकर एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। CMO ने आरोप लगाया कि वो आदिवासी हैं इसलिए एसडीएम ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और 25 लाख रूपए की रिश्वत की मांग की। इस पूरे विवाद के दौरान एसडीएम संजय उपाध्याय ज्यादा कुछ बोलते नजर नहीं आ रहे हैं वो सीएमओ को शांत रहने के लिए और यह भी कह रहे हैं कि झूठे आरोप लगाने से आप बचोगे नहीं। इसके बाद एसडीएम अपनी कार से बैठकर रवाना हो गए।बातों-बातों में भाजपा नेता ने किया फर्जी मतदान का खुलासा,वीडियो वायरल
ये है पूरा मामला..
ये पूरा मामला सारंगपुर नगर पालिका में 197 प्रधानमंत्री आवास के निर्माण और आवंटन से जुड़ा हुआ। जिसमें गड़बड़ी और मनमानी की शिकायत एसडीएम कार्यालय में की गई थी। मामले में एसडीएम संजय उपाध्याय ने जांच शुरू की और नगर पालिका से दस्तावेज मांगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया, एसडीएम बीते 3 माह में तीन बार नगर पालिका जा चुके हैं। लेकिन एसडीएम का कहना है की कभी सीएमओ मिले नहीं और कभी मिले तो दस्तावेज कुछ समय में देने की बात कही। इसी प्रक्रिया में जब वो इस बार नगर पालिका पहुंचे और दस्तावेज देने के लिए कहा तो सीएमओ भड़क गए और जांच में सहयोग करने की जगह उल्टा सीएमओ लाल सिंह अभद्रता पर उतर आए और जांच ना हो इसके लिए जाति को भी आधार बनाया। एसडीएम ने कहा कि आवास योजना में कहीं ना कहीं गड़बड़ी है। इसीलिए नगर पालिका दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर रही मेरे साथ नगर पालिका में अभद्रता की गई।एमपी में सिंधिया के DNA पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल तो मचा सियासी बवाल
थाने पहुंचा मामला
सीएमओ और एसडीएम के बीच हुआ विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। दफ्तर के बाहर भिड़ने के बाद सीएमओ लाल सिंह अपने कर्मचारियों के साथ सारंगपुर थाने पहुंचे और जहां एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया। इस दौरान जब नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि पूरा मामला कलेक्टर के समक्ष रखेंगे। इसके बाद सीएमओ और अध्यक्ष दोनों राजगढ़ आ गए। इतना ही नहीं सारंगपुर नगर पालिका के सीएमओ लाल सिंह डोडिया के समर्थन में जिले की सभी नगर पालिकाओं के सीएमओ उतर आए और एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी तरफ एसडीएम संजय उपाध्याय ने भी थाने में सीएमओ के खिलाफ आवेदन दिया है।