scriptएमपी में अजान शुरू होने पर मंत्री ने रोका भाषण, देखें वीडियो | mp news State minister Gautam Tetwal stopped speech when azan started video viral | Patrika News
राजगढ़

एमपी में अजान शुरू होने पर मंत्री ने रोका भाषण, देखें वीडियो

mp news: अजान खत्म होने के बाद मंत्री ने फिर शुरू किया भाषण, बोले- हम मुश्लिम धर्म का सम्मान करते हैं, तो वह भी गोमाता, गंगा और सनातन धर्म का सम्मान करें..।

राजगढ़Nov 26, 2024 / 08:44 pm

Shailendra Sharma

minister gautam tetwal
mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में विकासकार्यों का भूमिपूजन करने राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने धार्मिक सद्भाव की मिसाल पेश की। दरअसल जिस वक्त मंत्री टेटवाल भाषण दे रहे थे तभी अजान शुरू हो गई और अजान की आवाज आते ही मंत्री टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया। कुछ देर बाद जब अजान खत्म हो गई और आवाज आना बंद हो गई तो उन्होंने फिर से अपना भाषण शुरू किया और कहा कि ऊपर वाले से डरो वो एक ही है इस दौरान टेटवाल ने एक श्लोक भी पढ़कर सुनाया।
देखें वीडियो-

अजान के लिए रोक दिया भाषण

राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा की मऊ ग्राम पंचायत में शाम को राज्य मंत्री गौतम टेटवाल विकासकार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री टेटवाल मंच से लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे तभी शाम 7:15 पर माइक से अजान की आवाज आने लगी। अजान की आवाज सुनते ही मंत्री टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया और फिर जब अजान खत्म हो गई और आवाज बंद हो गई तो फिर से अपना भाषण दोबारा शुरू किया।

यह भी पढ़ें

बड़ी सौगात, दो शहरों के बीच बिछेगी 131 किमी. की रेल लाइन



‘ऊपर वाले से डरो, वो एक ही है’

अजान खत्म होने के बाद भाषण शुरू करते हुए मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि ऊपर वाले से डरो, वह एक ही है। उन्होंने एक श्लोक सुनाते हुए कहा कि ऊपर वाला हो या हम हो। सभी यही चाहते हैं सबका कल्याण हो। सब सुखी रहें, सब एक साथ मिलजुल कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग यह नहीं मान रहे हैं। उन्होंने वासुदेव कुटुंब का श्लोक भी पढ़ा। मंत्री टेटवाल के द्वारा अजान की आवाज आने पर भाषण रोकने का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

एमपी में ताबड़तोड़ एक्शन, 100 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई


..वो भी हमारे धर्म का सम्मान करें- टेटवाल

कार्यक्रम के बाद जब राज्यमंत्री गौतम टेटवाल से अजान की आवाज पर भाषण रोकने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सही है मैंने जान के दौरान अपना भाषण रोका था। हम किसी धर्म का सम्मान करते हैं, तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह गंगा माता, गौ माता, सनातन हिन्दू समाज के स्वाभिमान के मान बिंदु है, उनका सम्मान करें। हमारी उपासना का भी सम्मान करें। यदि कोई हमारे धर्म को अपमानित करे तो, हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में अजान शुरू होने पर मंत्री ने रोका भाषण, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो