राजगढ़

पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान एमआर ने Video में बताया दर्द, फिर कर लिया सुसाइड

MP NEWS: वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया मौत का जिम्मेदार, सुसाइड नोट भी लिखा, फांसी लगाकर की खुदकुशी…।

राजगढ़Jan 19, 2025 / 04:26 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक 27 साल के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव(एमआर) ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। शनिवार रात को युवक उसके ही कमरे में फांसी पर लटका मिला । सुसाइड करने से पहले युवक ने मोबाइल से दो वीडियो बनाए और एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इनमें उसने अपनी पत्नी व ससुराल वालों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘मेरी मौत के लिए पत्नी-ससुराल वाले जिम्मेदार हैं’

राजगढ़ जिले के ब्यावरा के भंवरगंज इलाके में रहने वाले 27 साल के एमआर रवि केवट ने शनिवार रात घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रवि के कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल से दो वीडियो मिले हैं। वीडियो में रवि कह रहा है- नमस्कार मैं रवि कश्यप (केवट), मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। मैं परेशान हूं मेरी पत्नी और सरसुराल वालों से, मेरी मौत के लिए वे दोषी है। मैंने आखिरी तक कोशिश की कि मेरी पत्नी वापस आ जाए लेकिन नहीं आ रही है। वह अकेले रहना चाहती है, मैं आज आत्हमत्या कर रहा हूं इसके लिए मेरी पत्नी और उसके घर वाले जिम्मेदार हैं। मुझे बहुत टॉर्चर किया, पत्नी मेरे पास नहीं है, आधे से ज्यादा समय उसके घर वालों के पास रहती है, हर 15 दिन में छोड़कर चली जाती है। ऐसी पत्नी मुझे नहीं चाहिए, मेरे घर वालों से लड़ती है, मुझसे लड़ती है। मेरी रिपोर्ट कर रखी है, मैंने कहा कि तुम अगर धमकियां दोगी तो मैं नहीं जी पाऊंगा, तो रिपोर्ट लिखवा दी कि यह आत्महत्या की धमकी देता है। मैं आशा करता हूं कि ऊपर वाला मुझे माफ करेगा। इसमें मेरे घर वालों का कोई दोष नहीं है।

देखें वीडियो-

प्रेग्नेंट है पत्नी, स्टेटस लगाया था- तलाक देना है

परिजन ने बताया कि रवि पहले दूसरी कंपनी में काम करता था, कुछ दिन पहले ही राजस्थान की किसी कंपनी में एमआर के तौर पर काम शुरू किया। जल्द ही वह मैनेजर बनने वाला था। उसकी शादी मई में जामनेर में हुई थी, पत्नी को सात माह का गर्भ है। उसकी पत्नी ने कुछ दिन पहले ही अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था, जिसमें उसने कहा​कि मुझे इस आदमी के साथ नहीं रहना, मैं नहीं रहना चाहती। मैं तलाक लूंगी।

यह भी पढ़ें

शादी के मंडप में दूल्हे की मौत, दुल्हन की गोद में तोड़ा दम



विलख पड़े पिता, बोले- एक बेटा पहले से दिव्यांग, दूसरा भी चला गया

रवि की मौत से उसका परिवार गहरे सदमे में है। रवि के पिता उमेश केवट ने बताया कि हमारा पूरा घर बिखर गया है। पत्नी और ससुराल वालों ने मेरे बेटे की जान ले ली। जामनेर के उसके चाचा ससुर धमकाते थे कि तेरे हाथ-पांव तोड़ देंगे, तू पहचान नहीं पाएगा खुद को, आए दिन धमकाते थे कहते थे कि हमारी बेटी को ठीक से रखो। मेरा एक बेटा पहले से दिव्यांग है। रवि अकेला घर में कमाने वाला था उसके जाने के बाद सबकुछ उजड़ गया है।

यह भी पढ़ें

होटल के कमरा नंबर 301 में गर्लफ्रेंड के साथ था, शराब पी..शक्तिवर्धक दवा ली और फिर…


Hindi News / Rajgarh / पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान एमआर ने Video में बताया दर्द, फिर कर लिया सुसाइड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.