बता दें कि किसान की प्रोफाइल में किसान से संबंधित सभी प्रकार के रिकोर्ड दर्ज रहेंगे। जिसमें किसान की जमीन से लेकर केसीसी और अन्य ऋण खाता, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि का रिकोर्ड, बीमा राशि आहरण आदि सभी डेटा मौजूद रहेगा। दर्ज रहेगा रेकॉर्ड किसान की प्रोफाइल तैयार होने से जमीन का हेरफेर भी नहीं किया जा सकेगा।
फार्मर आईडी में किसान का आधार कार्ड, समग्र आईडी और ऋण पुस्तिका का रिकोर्ड एक साथ रहने से किसान के नाम से जितनी भी जमीन रहेगी चाहे फिर जमीन अन्य जिले में हो सभी जगह की जमीन का प्रोफाइल में रिकोर्ड रहेगा। पट्टा के जमीन का भी रिकोर्ड आईडी में दर्ज रहेगा। साथ ही प्रोफाइल में किसान के ऋण खाता, केसीसी, बैंक आदि किसान से जुड़े सभी जानकारी रहेगी।
कैसे बनवाएं ID
किसान अपनी फार्मर आईडी बनवाने के लिए ग्राम पटवारी, सीएससी सेंटर, कृषक सभा आदि जगह बनवा सकते है। ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर भी किसान फार्मर आईडी बनवा सकते है। फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसान के पास आवश्यक दस्तावेज में सही नाम वाला आधार कार्ड, समग्र आईडी, आधार से ङ्क्षलक मोबाइल नंबर और ऋण पुस्तिका लाना जरूरी होगी। सभी दस्तावेजों में किसान का नाम सही होना चाहिए।
ID से ये होंगे फायदे
किसान अपना प्रोफाइल जब मर्जी हो तब देख पाएंगे। साथ ही पुराना सभी रेकॉर्ड भी इससे किसान देख सकेंगे। जिसमें किसान को पीएम सम्मान निधि, फसल बीमा आदि की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही अपनी आईडी से ही शासन की विभिन्न योजनाओं के लिए भी यही से सीधे आवेदन कर लाभ भी किसानों को मिल सकेगा।
फार्मर ID में किसान का पूरा रिकॉर्ड
किसान का पूरा रेकॉर्ड फार्मर आईडी में दर्ज रहेगा। जिसमें जमीन से लेकर ऋण आदि सभी प्रकार की जानकारी रहेगी। शासन की योजनाओं का लाभ किसानों तक सुगम और पारदर्शिता के साथ पहुंचाना उद्दैश्य है। प्रोफाइल आईडी से योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान सीधे आवेदन भी कर सकेंगे।