Read this also: जानकारी के मुताबिक जिस अकाउंट में पैसे मांगे जा रहे हैं वह किसी शिवकुमार के नाम पर है। पिछले कुछ दिनों से विधायक की फेसबुक आईडी से उनकी मित्रता सूची में शामिल कुछ लोगों के पास मैसेंजर से रुपयों की मांग की गई। मैसेंजर पर हैकर ने पहले विधायक की ओर से मदद की अपील की गई है। फिर उनसे एक नंबर में 20 हजार रुपये भेजने को कहा गया है। इसके लिए बाकायदा एक पेटीएम नंबर भी दिया गया है। हैकर ने विधायक के फेसबुक दोस्तों मनीष सोनी, आशीष सतालकर, राजू माल्याखेड़ी व सूरज तंवर से अर्जेट बताकर रुपये की मांग की गई। विधायक के व्यवहार को जानने वालों में शुमार इन लोगों में मनीष सोनी ने हैकर से पेटीएम नहीं यूज करने की बात कहकर फोन -पे से रुपये ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल नंबर की मांग की गई। मोबाइल नंबर देने में आनाकानी करने पर इनको शक हुआ। बात उन्होंने विधायक तक पहुंचाई। विधायक को जब रुपये मांगने की बात की जानकारी हुई तो अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल एसपी प्रदीप शर्मा से इस बाबत बात की। अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की बात बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लोगों से भी पैसे मांगे जाने पर किसी प्रकार रिप्लाई करने या रुपये न देने की अपील की है।
बता दें कि पिछले दिनों बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष रामबाबू खरे और एसपी प्रदीप शर्मा की डुप्लीकेट आईडी बनाते हुए पैसों की मांग की जा चुकी है।