जानकारी के अनुसार राज्यपाल 28 सितंबर को राजगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं, उनका दौरा फिक्स होते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। क्योंकि वे नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पीलूखेड़ी के समीप स्थित गीलाखेड़ी गांव आएंगे, वे यहां लोगों के साथ चर्चा करेंगे। मंच पर संबोधित करेंगे, फिर वहीं किसी गरीब के घर भोजन भी करेंगे, इसके बाद वे पीलूखेड़ी के एक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी पहुंचेंगे, जहां वे बच्चों को मिलने वाली शिक्षा, सुविधा आदि की जानकारी प्राप त करेंगे।
राज्यपाल नरसिंहगढ़ के चिड़ी खो अभ्यारण पहुंचकर अभ्यारण की खुबसूरती को देखने के साथ ही उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बाते जानेंगे, फिर वे सांका श्यामजी मंदिर भी जाएंगे, यह मंदिर 10 वीं शताब्दी में बना था, इसकी खूबसूरती और इतिहास देशभर में प्रसिद्ध है। राज्यपाल को मंदिर का इतिहास बताने के लिए प्रशासन ने एक गाइड की भी व्यवस्था की है।
-कमल नागर, एसडीएम, राजगढ़