राजगढ़

मछली बाजार तैयार, पर व्यापारी बोले- कमियां दूर होंगी तब जाएंगे

नगर पालिका ने त्रिवेणी पुलिया के पास निर्माण नया मछली

राजगढ़Aug 29, 2018 / 02:18 pm

Ram kailash napit

Rajgarh Inspection of new fish market and directing them to gather necessary arrangements there, the MP MP delegated instructions.

राजगढ़. शहर में हाईवे किनारे खुले में लग रहे मछली बाजार के अब नए स्थान पर जाने की उम्मीद जागी है। दरअसल पिछले कई वर्षों से मछली बाजार को अन्य स्थान पर ले जाने की मांग के बाद अब जाकर नगरपालिका ने त्रिवेणी पुलिया के पास नए मछली बाजार का निर्माण करवाया है। मत्स्य विभाग से मिली राशि के द्वारा करवाए गए इस निर्माण में मछली बाजार के लिए टीनशेड बनाया गया है, जिसका निर्माण लगभग एक हफ्ते पूर्व ही पूर्ण हो चुका है, लेकिन निर्माण के बाद नगरपालिका मछली बाजार को नए स्थान पर शिफ्ट कर पाती इसके पूर्व ही शहर के मछली व्यवसाइयों ने नए बाजार में पानी की टंकी और पीछे की ओर दीवार निर्माण की मांग नपा के सामने रख दी।

दो हफ्ते में पूर्ति का आश्वासन दिया
ऐसे में मछली व्यवसाइयों की इस मांग को जरूरी बताते हुए नपाध्यक्ष मंगला गुप्ता और सांसद प्रतिनिधि शैलेष गुप्ता ने दो हफ्ते के पूर्व इसकी पूर्ति का आश्वासन दिया है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि मछली व्यवसाइयों की मांग अनुसार बाजार में टंकी और टीनशेड के पीछे के खुले स्थान को कवर्ड करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके पूर्ण होते ही दो हफ्ते के भीतर मछली बाजार को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
दुर्घटना का खतरा
हाईवे पर खुलेआम लग रहे मीट बाजार के कारण ब्यावरा की ओर से शहर में आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध और गंदगी का सामान तो करना ही पड़ता है। वहीं हाईवे पर लगी भीड़ और मीट के अवशेष के कारण बड़ी संख्या में मौजूद कुत्ते और सूअरों के इधर-उधर दौडऩे के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है, जिसको देखते हुए वर्ष 2016 में तत्कालीन एसडीएम ने हाईवे पर दुकान लगान वाले दुकानदारों को वहां से हटाने के लिए सख्त आदेश दिए थे। मगर वहां मौजूद मीट व्यवसाइयों ने अपने लिए व्यवस्थित स्थान की मांग की है।
हाइवे से नहीं हट पा रहा मीट बाजार
मछली बाजार के निर्माण के पूर्व भी हाईवे पर दरगाह गेट के सामने से खुले में लगने वाले मीट मछली बाजार को वहां से हटाने के लिए नगरपालिका और प्रशासन द्वारा कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। दो बार एसडीएम के निर्देश में हाईवे पर मीट बेच रहे दुकानदारों के सामान जब्त करने के साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था। इसी के तहत पूर्व में नपा द्वारा पुराने बसस्टैंड पर मीट बाजार का निर्माण भी किया जा चुका है। पर वहां दुकान लेने के बाद दुकानदारों ने कुछ दिनों बाद ही पुराने स्थान पर भी दुकानें लगाना शुरू कर दिया। ऐसे में शहरवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के बावजूद अब तक हाईवे से मीट बाजार नहीं हट पा रहा।
हाईवे से मछली बाजार हटाने के लिए त्रिवेणी पुलिया के सामने मछली बाजार का निर्माण करवाया है। व्यवसाइयों ने वहां कुछ अन्य व्यवस्थाओं की बात की थी, जिन्हें दो हफ्ते में पूर्ण कर बाजार का वहां शिफ्ट करवा दिया जाएगा।
-मंगल शैलेष गुप्ता, नपाध्यक्ष राजगढ़

Hindi News / Rajgarh / मछली बाजार तैयार, पर व्यापारी बोले- कमियां दूर होंगी तब जाएंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.