scriptजानिए एक बुजुर्ग मां ने बेटों पर क्यों दर्ज कराई FIR ? | Elderly mother lodged FIR against five sons | Patrika News
राजगढ़

जानिए एक बुजुर्ग मां ने बेटों पर क्यों दर्ज कराई FIR ?

पांच बेटों की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची बुजुर्ग महिला…एसपी तक पहुंचा मामला..तीन बेटों की हुई गिरफ्तारी…

राजगढ़Jun 03, 2021 / 08:49 pm

Shailendra Sharma

rajgarh.jpg

राजगढ़. मध्यप्रदेश के राजगढ़ में टूटते रिश्तों का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक बुजुर्ग महिला के पांच-पांच जवान बेटे होने के बावजूद महिला दर-दर भटकने को मजबूर है। अपनी-अपनी घर गृहस्थी अलग अलग बसाने वाले इन कलयुगी बेटों ने पिता की मौत के बाद बुजुर्ग मां को अपने पास रखने से इंकार कर दिया जिसके बाद उम्र के इस पड़ाव पर महिला को यहां वहां भटकना पड़ा। अब बुजुर्ग महिला ने बेटों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन बेटों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें- 3 दिन बाद होने वाली थी शादी, प्रेमी का हाथ थामकर ट्रेन के सामने लगा दी छलांग

 

बेबस होकर बुजुर्ग मां ने दर्ज कराई बेटों पर FIR
ये मामला राजगढ़ जिले के देवाखेड़ी गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला रामकुंवर बाई अपने पति के साथ गांव में रहती थी। पति की मौत के बाद अब रामकुंवर बाई अकेली बची है। ऐसा नहीं है कि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उसके पांच बेटे हैं जो शादी के बाद अलग-अलग हो गए और अपनी अपनी अलग-अलग गृहस्थी बसा ली। पांचों अपने-अपने परिवारों के साथ अच्छी जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन पिता की मौत के बाद अकेली बची बूढ़ी मां को साथ रखने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। जिसके कारण बुजुर्ग मां के सामने बची हुई जिंदगी को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पहले तो उसने बेटों से बात की लेकिन जब कोई भी उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं हुआ तो रामकुंवर बाई ने पुलिस की शरण ली। वो खिलचीपुर थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों को अपनी व्यथा बताई।

 

ये भी पढ़ें- विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी अश्लील फोटो, मच गया बवाल

 

एसपी तक पहुंचा मामला, तीन बेटों की हुई गिरफ्तारी
बुजुर्ग महिला के दर्द की जानकारी जब राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा को लगी तो उन्होंने रामकुंवर बाई के पांचों बेटों को बुलाकर समझाइश दी लेकिन एसपी की समझाइश भी कलयुगी बेटों को रास नहीं आई। कोई भी बेटा मां को रखने के लिए तैयार नहीं हुआ जिसके कारण एसपी ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश खिलचीपुर थाने को दिए। पांचों बेटों हिम्मत सिंह, राजेन्द्र सिंह, धीरज सिंह, शंकर सिंह और रमेश सिंह के खिलाफ पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक देखभाल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीन बेटों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जबकि बेटे अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार हुए बेटों को मां को साथ रखने की समझाइश भी दी है।

देखें वीडियो- कुएं में गिरे तेंदुए को खाट पर बैठाकर निकाला

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81p9h3

Hindi News / Rajgarh / जानिए एक बुजुर्ग मां ने बेटों पर क्यों दर्ज कराई FIR ?

ट्रेंडिंग वीडियो