पढ़ें ये खास खबर- 2 महीनों से लगाताक फूल रहा था महिला का पेट, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
इस वजह से हुआ हादसा
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दुर्घटना सुबह के भारी कोहरे और तेज रफ्तार वाहन चलने के चलते हुई है। बता दें कि, सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई थी और तेज रफ्तार टवेरा कार जो कि उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 उदनखेड़ी के पास इंदौर की ओर जा रहे कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक से पीछे की ओर से जा टकराई। हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं।
पढ़ें ये खास खबर- 2 महीनों से लगाताक फूल रहा था महिला का पेट, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मजदूरी करने जा रहे थे मजदूर
घटना की जानकारी गते ही पचोर थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि दुर्घटना में घायल व मृत हुए यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के बरेली से मजदूरी करने के लिए मालेगांव और नासिक जा रहे थे। लॉकडाउन के दौरान मजदूर अपने घर लौट आए थे, जिन्हें फेक्ट्री संचालक ने टवेरा वाहन भेजकर मालेगांव और नासिक स्थित अपनी फैक्ट्री बुलवाया था।