scriptजयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेन्द्र भल्ला को देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड | National Awardee Dharmendra Bhalla#Design Innovation National Award# | Patrika News
जयपुर

जयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेन्द्र भल्ला को देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड

। जयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेंद्र भल्ला ने देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड दिलाकर जयपुर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कुंदन कला को शीर्ष श्रेणी का स्थान भी दिलाया है।

जयपुरSep 10, 2022 / 09:14 pm

Rakhi Hajela

जयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेन्द्र भल्ला को देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड

जयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेन्द्र भल्ला को देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड

जयपुर, 10 सितम्बर। जयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेंद्र भल्ला ने देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड दिलाकर जयपुर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कुंदन कला को शीर्ष श्रेणी का स्थान भी दिलाया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल ने हाल ही हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में साल 2019 के लिए शिल्प गुरु नेशनल अवॉड्र्स एंड डिजाइन इनोवेशन अवॉड्र्स की घोषणा की है। इसमें जयपुर के नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट भल्ला को उनकी आईना फ्रेम,पर्स और वाकिंग स्टिक कलाकृतियों में खूबसूरत जढ़ाई की कारीगरी व नवीनीकरण के लिए डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड दिया जा रहा है। उन्हें यह अवॉर्ड भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी। इसमें आर्टिस्ट भल्ला को प्रशस्ति व ताम्र पत्र, अंगवस्त्र समेत छह लाख रुपए की नकद राशि भेंट की जाएगी।
कला की दुनिया में लिखेंगे नई इबारत
कला में अपनी क्रिएटिविटी और कुन्दन जड़ाई के बारीकबीनी वर्क में सिद्धहस्तता को लेकर खास पहचान रखने वाले धर्मेंद्र भल्ला कई दफा नवाजे जा चुके हैं। वे कहते हैं कि कला में विजन और स्टोरी में रेशनल संयोजन होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा कलर टोंस, टेक्श्चर्स और टेक्निक किसी भी कलाकृति को संपूर्ण ही नहीं संपुष्ट बनाती है। इतना ही नहीं कला में लयात्मकता व लौच प्राइमरी व आनुषंगिक हिस्सा होते हैं।
आईना फ्रेम में दिखीं पौराणिक कथाएं
दर्पण के डिजाइन नवीनीकरण में हिन्दुस्तान की सम्पन्नता को दर्शाते हुए पौराणिक कथाओं के माध्यम से विष्णु भगवानजी के विश्राम करने के ऐश्वर्य से लेकर शिव भगवानजी के वैभव को दर्शाया है। पर्स कलाकृति में खुली जड़ाई, पच्ची का काम, स्टोन कार्विंग, स्टोन कटिंग, स्टोन के दांते, जाली का काम, चिताई का काम, इंले का काम, बेजल सेटिंग का कामए गंगा.यमुना का काम बेमिसाल है। लाठी कलाकृति की इनोवेटिव डिजाइन में एक तोते को जकडऩे को प्रतीक के रूप में पिरोया गया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के नेशनल अवॉर्डी धर्मेन्द्र भल्ला को देश का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो