आधार वर्ष 2011 की जनगणना नगरी निकायों में वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर वार्ड गठन-वार्ड परिसीमांकन का कार्य किया जाएगा। सरकार की ओर से तिथि अनुसार कार्यक्रम भी घोषित किया गया है । वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बीकानेर शहर की जनसंख्या 6 लाख 44 हजार 406 है। वहीं जनसंख्या के आधार पर निर्धारित वार्डों की संख्या में बीकानेर शहर 5 लाख से 10 लाख की श्रेणी में है। इसके अनुसार यहां 80 वार्ड ही हो सकते है। स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम ने इसके आदेश जारी किए है।
दल में ये शामिल निगम के क्षेत्र में वार्ड गठन-परिसीमांकन के लिए गठित दल में उपायुक्त यशपाल आहूजा को प्रभारी अधिकारी, बीकानेर पूर्व क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता संजय ठोलिया, कनिष्ठ अभियंता रमेश पूनिया को बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता ओम प्रकाश चौधरी व कनिष्ठ अभियंता रामचन्द्र चौधरी को नियुक्त किया गया है। वहीं दल में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रतीक झा, सहायक नगर नियोजक सुनील कुमार, वरिष्ठ प्रारुपकार भूपेश कुमार व वरिष्ठ सहायक अशोक सिंह को शामिल किया है।
यह है कार्यक्रम स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 30 दिसम्बर तक वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार कर प्रकाशन किया जाएगा। 31 दिसम्बर से 19 जनवरी तक प्रस्तावों पर आपत्ति ली जाएगी। वार्ड गठन प्रस्ताव मय नक्शे एवं दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को भेजी जाएगी। यह कार्य 20 जनवरी से 9 फरवरी तक कर लिया जाएगा। राज्य सरकार आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन 9 फरवरी से 1 मार्च के मध्य करेगी।
गाइडलाइन के अनुसार होगा कार्य नगरीय निकायों में वार्डों के गठन एवं परिसीमांकन को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार निगम दल का गठन किया गया है। निगम क्षेत्र में वार्ड गठन – वार्ड परिसीमांकन का कार्य होगा। घोषित टाइम लाइन के अनुसार इसे पूरा किया जाएगा।
मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।