scriptदेशभर के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे बीकानेर के एक टीचर, हुकुम चंद राष्ट्रपति से भी हो चुके सम्मानित | Bikaner teacher Hukum Chand will give online training to teachers across country | Patrika News
बीकानेर

देशभर के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे बीकानेर के एक टीचर, हुकुम चंद राष्ट्रपति से भी हो चुके सम्मानित

बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी का चयन नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (एनएमएम) कार्यक्रम के तहत नेशनल मेंटर के रूप में किया गया है।

बीकानेरJan 22, 2025 / 12:06 pm

Lokendra Sainger

bikaner news

सरकारी शिक्षक हुकुम चंद चौधरी

Bikaner News: बीकानेर के एक तृतीय श्रेणी शिक्षक देशभर के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी का चयन नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (एनएमएम) कार्यक्रम के तहत नेशनल मेंटर के रूप में किया गया है। वर्तमान में यह शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर कॉलोनी बीकानेर में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
एनसीटीई के एनएमएम कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए देशभर के शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है। इसमें नई तकनीकों, रुचिपूर्ण समावेशी शिक्षा, विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण विधियों व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों की भूमिका को सुदृढ़ करना है।

एनएमएम पोर्टल पर होंगे ऑन बोर्ड

एनसीटीई ने एनएमएम पोर्टल विकसित किया है, जिसमें चयनित नेशनल मेंटर को ऑन बोर्ड किया गया है। हुकमचंद चौधरी नेशनल मेंटर शिक्षक पोर्टल से विभिन्न विषयों पर पूरे देश के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे। इनका चयन एनसीटीई के विशेषज्ञ पैनल ने राष्ट्रीय स्तर पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया है।
यह भी पढ़ें

सुनो सरकार… स्कूल में 130 में से 61 बच्चे दिव्यांग, फिर भी कर दिया मर्ज; अब स्कूल पहुंचने में हो रही परेशानी

हुकम चंद को मिल चुके कई पुरस्कार

हाल ही में शिक्षक दिवस पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022, एनसीईआरटी के बेस्ट प्रोग्रामर अवार्ड 2022, राज्य स्तरीय ई गवर्नेंस अवार्ड 2018, एनसीईआरटी के बेस्ट प्रोग्राम अवार्ड 2018, श्री गुरुजी सम्मान 2018 के साथ-साथ जिला प्रशासन, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
चौधरी ने आईसीटी का उपयोग कर विभिन्न मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल बनाए हैं। इनके नवाचारों में कबाड़ से जुगाड़ से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शामिल है। इनके विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड, नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप, आई स्टार्ट आईडिया, इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड, विज्ञान मेला जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
चौधरी की विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, पौधारोपण व भामाशाहों को प्रेरित करने में भी अहम भूमिका रही है। जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क लर्निंग किट वितरण से लेकर पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को ओपन बोर्ड से दसवीं कक्षा पास कराने जैसे कार्यों की बदौलत इन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी बुक फ़ॉर ऑल ट्रस्ट के सहयोग से सरकारी स्कूलों में वॉल हंग लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है।

Hindi News / Bikaner / देशभर के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे बीकानेर के एक टीचर, हुकुम चंद राष्ट्रपति से भी हो चुके सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो