जीआरपी के एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि मृतका गुंजन पत्नी मिथुन (19) निवासी इकरन थाना चिकसाना के परिजनों ने बताया है कि उसको नींद में चलने की बीमारी थी। कुछ समय पहले भी वह नींद में चलकर किसी दूसरी जगह पहुंच गई थी। उसका इलाज भी कराया जा रहा था। रविवार तड़के सुबह करीब तीन बजे वह नींद में चलते हुए रेल लाइन पर पहुंच गई, जहां ट्रेन के सामने आने से कटकर उसकी मौत हो गई। यह कहानी मृतका के ससुरालीजनों ने ही बताई है। हालांकि पुलिस को भी इस कहानी पर संदेह है, अभी तक ससुरालीजन व पीहर पक्ष की ओर से इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई है। पीहर पक्ष को भी मौके पर भी बुला लिया गया है।
बड़ा सवाल…कभी सुसाइड बताया तो कभी नींद में चलना:
पत्रिका ने जब इस पूरे मामले को लेकर मृतका के परिजनों से बात की तो किसी ने नींद में चलने के कारण हादसा बताया तो कभी पति ने सुसाइड बताया। पति ने बताया कि उसका पत्नी से कोई विवाद नहीं था। वह अन्य दिन की तरह खाना खोकर अपने कमरे में सोई थी। तड़के तीन बजे बाद इस घटना का पता चला।
इनका कहना है:
-अभी मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका का पीहर नौंह गांव छाता है। दोनों पक्षों को बुला लिया है।
देवेंद्र परमार, एसडीएम