मारपीट के दौरान एक मोटर गैराज में आग लगा दी गई और दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।
मौके पर पुलिस बल की तैनाती
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच करीब डेढ़ साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विवादित जमीन की मापी की गई थी। इसके बावजूद विवाद सुलझ नहीं सका और रविवार को यह संघर्ष में बदल गया।