scriptमेडिकल इमरजेंसी बता कंटेनमेंट एरिया में आई बारात, दूल्हा-दुल्हन समेत चार पर एफआईआर | E pass issued for medical emergency, came for marriage ceremony | Patrika News
रायसेन

मेडिकल इमरजेंसी बता कंटेनमेंट एरिया में आई बारात, दूल्हा-दुल्हन समेत चार पर एफआईआर

विवाह के बाद ससुराल पहुंची युवती, शादी के दो दिन बाद पाॅजिटिव रिपोर्ट
ससुरालियों समेत कांटेक्ट के 32 लोगों को किया गया क्वारंटीन
वरिष्ठ मंत्री को भी अधिकारियों ने दी गलत फीडबैक, सच जानने के बाद मंत्री बैकफुट पर

रायसेनMay 23, 2020 / 05:57 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

मेडिकल इमरजेंसी बता कंटेनमेंट एरिया में आई बारात, दूल्हा-दुल्हन समेत चार पर एफआईआर

मेडिकल इमरजेंसी बता कंटेनमेंट एरिया में आई बारात, दूल्हा-दुल्हन समेत चार पर एफआईआर

रायसेन/मंडीदीप. अठारह मई को विवाह कर मंडीदीप पहुंची भोपाल की एक युवती की कोराना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। शादी के दो दिन बाद ही रिपोर्ट आने के बाद युवती के ससुराल पक्ष सहित 32 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया था। मेडिकल इमरजेंसी बताकर बरात के लिए ई-पास जारी करवाने पर प्रशासन ने इस मामले में दूल्हा-दुल्हन समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
दुल्हन को भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है जबकि दुल्हन के माता-पिता को चिरायु अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है।
Read this also: युवती को ब्याह रचा घर लाया दो दिन बाद निकली पाॅजिटिव, 32 लोग क्वारंटीन

प्रशासनिक लापरवाही से दर्जनों लोगों पर आई आफत

कोरोना से बचने के लिए लाॅकडाउन के नियम तो बन रहे लेकिन उसका पालन नहीं हो पा रहा है। युवती के कोरोना पाॅजिटिव निकलने व उसके संपर्क में आए 32 लोगों के क्वारंटीन किए जाने से यह साफ उजागर हो रहा है। ये सभी लोग युवती से उसके ससुराल से लेकर पीहर तक जुड़े रहे हैं।
बताया जाता है कि सतलापुर के युवक का विवाह भोपाल के कंटेनमेंट क्षेत्र जाटखेड़ी गांव की युवती के साथ 18 मई को हुआ था। इस शादी की प्रशासनिक अनुमति मिलने व सावधानी बरतने में की गई चूक से ही नए हाॅटस्पाॅट की जमीन तैयार हो गई थी। वजह यह कि प्रशासन ने न जाने किस प्रभाव में आकर रायसेन जिले से भोपाल के कंटेनमेंट एरिया में विवाह की अनुमति दे दी थी। तिस पर यह कि भोपाल से जब बाराती वापस लौटे तो उनकी जांच तक कराया जाना स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी नहीं समझा। सबसे अहम यह कि जिस युवती का सैंपल कोरोना संदिग्ध मानकर लिया जाता है, उसे क्वारंटीन करने की बजाय शाम को उसके शादी की अनुमति दे दी जाती है।
प्रशासन का दावा मेडिकल इमरजेंसी बताकर लिया पास

सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे का दावा है कि दूल्हा पक्ष ने गलत जानकारी देकर ई-पास जारी कराया है। दूल्हा पक्ष ने मेडिकल इमरजेंसी के लिए आवेदन किया था। प्रशासन ने भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए ई-पास जारी किया था। उन्होंने बताया कि गलत जानकारी देने पर दूल्हा पक्ष के चार लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Read this also: सिंधिया के विरोधियों ने बंद कमरे में की बैठक, सियासी पारा चढ़ा

लड़की-लड़का पक्ष का कहना है पूरी तरह नियम का किया पालन

दुल्हन के भाई विवेक का कहना है कि शादी में दूल्हे पक्ष के केवल तीन लोग आए थे। पूरी शादी में महज छह लोग शामिल हुए थे। जबकि दूल्हे के चाचा लखनलाल का कहना है कि शादी में वह लोग महज तीन लोग गए थे। बरात लेकर कोई बस नहीं गई थी। यहां दुल्हन की विदाई कराने के बाद एक-एक करके पारिवारिक सदस्यों ने दुल्हन से मुलाकात की। जाटखेड़ी गांव में भी पुलिस थाना प्रभारी व कई पुलिसकर्मी आए थे। बरात के दौरान उन्होंने व्यवस्था देखी थी। उन्हेांने कहा कि दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी 32 लोग क्वारंटीन हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे रिपोर्ट में दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दुल्हन के माता-पिता की भी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन गलत तरीके से कार्रवाई कर रहा है। यह उचित नहीं है।

Hindi News / Raisen / मेडिकल इमरजेंसी बता कंटेनमेंट एरिया में आई बारात, दूल्हा-दुल्हन समेत चार पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो