1. जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति के चिकित्सा उपचार के संबंध में।
2. जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति की शिक्षा के लिए भारत में या भारत से बाहर लागत चुकाने के लिए।
3. जमाकर्ता या उसके बालकों या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी अन्य व्यक्ति के विवाह या अन्य समारोह के संबंध में बाध्यकर व्ययों के लिए।
4. किसी अन्य अपरिहार्य आपात के संबंध में।
पैसे निकालने के लिए बैंक में आज फिर उमड़ेगी भीड़
यस बैंक की शाखा से पैसे निकालने के लिए सोमवार को फिर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। होली के ठीक पहले दिन बैंकों के बाहर ग्राहक जुटेने की उम्मीद है। यस बैंक के मामले में दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ग्राहक लगातार 2 दिनों से जुट रहे हैं, वहीं रविवार साप्ताहिक अवकाश की वजह बैंक बंद रहा था।
यस बैंक के बाहर अन्य बैंकों के कर्मचारी जीरो बैलेंस में खाता खुलवाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। यस बैंक के बाहर अन्य बैंकों के कर्मचारी खाता खुलवाने के लिए खाताधारकों को ऑफर दे रहे हैं। इसमें ज्यादातर प्राइवेट बैंकें हैं।