सीएम ने कहा, किसी भी राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में चार्टर्ड एकाउंटेट्न्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यापार, व्यवसाय और उद्योग के आईने की तरह होते हैं, जो उनकी वास्तविक आर्थिक स्थिति को दिखाने का काम करते हैं और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मार्गदर्शन देकर अपना योगदान देते हैं।
छत्तीसगढ़ में अच्छी संभावनाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ राज्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने इस राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन किया।
मॉडल के रूप में उभरा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के प्रथम एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश रमेश सूरजमल गर्ग ने कहा, छत्तीसगढ़ आज पूरे देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज और अच्छे इंस्टिट्यूटस की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया। अधिवेशन को आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
नायब तहसीलदार कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी अब प्रदेशभर के नायब तहसीलदार राजपत्रित अधिकारी कहलाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान थीम पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में यह घोषणा की। सीएम ने भुइंया के मितान स्मारिका का भी विमोचन किया।