रायपुर

बिल्डिंग में काम के दौरान छत से नीचे गिरा मजदूर, अस्पताल में तोड़ा दम… परिवार में मातम

बिल्डिंग में बालाघाट का योगेश गौतम भी दूसरे मजदूरों के साथ काम करता था। काम के दौरान अचानक वह छत से नीचे गिर गए।

रायपुरMay 03, 2024 / 08:00 am

Kanakdurga jha

Raipur News: कबीर नगर इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम के दौरान एक युवक नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले में पांच माह बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक हीरापुरा के निर्माणाधीन बिल्डिंग में बालाघाट का योगेश गौतम भी दूसरे मजदूरों के साथ काम करता था। काम के दौरान अचानक वह छत से नीचे गिर गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार हेमंत बासमीर के खिलाफ पांच माह बाद अपराध दर्ज किया है। दरअसल ठेकेदार ने काम के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / बिल्डिंग में काम के दौरान छत से नीचे गिरा मजदूर, अस्पताल में तोड़ा दम… परिवार में मातम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.