scriptआखिर क्या है सेक्सटॉर्शन? जिसके दर से युवक ने गवां दिए ढाई लाख रुपए, सोशल मीडिया पर वायरल करने की देते है धमकी, जानें… | What is sextortion after all? At which rate the young man lost Rs 2.5 lakh | Patrika News
रायपुर

आखिर क्या है सेक्सटॉर्शन? जिसके दर से युवक ने गवां दिए ढाई लाख रुपए, सोशल मीडिया पर वायरल करने की देते है धमकी, जानें…

CG Crime News: रायपुर में टिकरापारा इलाके में एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया। उसने एक वीडियो कॉल अटेंड किया था। कॉल करते ही उसे एक युवती अश्लील हरकते हुए नजर आई।

रायपुरJan 04, 2025 / 10:51 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में टिकरापारा इलाके में एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया। उसने एक वीडियो कॉल अटेंड किया था। कॉल करते ही उसे एक युवती अश्लील हरकते हुए नजर आई। इसके कुछ सेकंड बाद साइबर ठगों ने युवक के वॉट्सऐप में उसकी अश्लील फोटो भेजा और उस फोटो को सोशल मीडिया पर वॉयरल करने की धमकी देकर ढाई लाख रुपए वसूल लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

CG Crime News: वीडियो कॉल पर बन गया अश्लील वीडियो…

पुलिस के मुताबिक विक्रम के पास अज्ञात मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आया। युवक ने उस कॉल को रिसीव किया। इससे दूसरी ओर से एक युवती हश्लील करते हुए दिखी। इसके कुछ देर बाद युवक ने कॉल को डिसकनेक्ट कर दिया। इसके बाद ठगों ने युवक के चेहरे वाली अश्लील फोटो बना लिया और उसे वॉट्सऐप कर दिया। इसके बाद उस फोटो को सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी देने लगे।
वायरल करने से रोकने के लिए पैसों की मांग करने लगे। डरकर युवक ने उनके बताए हुए बैंक खातों ढाई लाख रुपए जमा किया। इसके बाद पुलिस की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। इससे परेशान होकर युवक ने टिकरापारा थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / आखिर क्या है सेक्सटॉर्शन? जिसके दर से युवक ने गवां दिए ढाई लाख रुपए, सोशल मीडिया पर वायरल करने की देते है धमकी, जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो