Weather Update: 16, 17 व 18 सितंबर को होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने चौंकाया, Yellow अलर्ट जारी
Imd Rain Alert: मौसम विभाग ने आज प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में 16, 17 और 18 सितंबर को दोबारा से अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।
Weather Alert: बारिश पर लगे ब्रेक के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी का क्रम शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 से बढ़कर 32.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पेंड्रारोड और अंबिकापुर में हुई मामूली बारिश को छोडकर प्रदेश में कहीं भी वर्षा नहीं हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपु विशेषज्ञ एचपी चंदा ने बताया प्रदेश में 16, 17 और 18 सितंबर को दोबारा से अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। बारिश का मुख्य क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रह सकता है, पर दुर्ग संभाग में भी हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। बता दें कि एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है। जो इन दिनों अच्छी बारिश कराएगी। बता दें कि मौसम विभाग ने आज सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कल से रायपुर, बिलासपुर सहित कुछ जिले फिर तेज बारिश में भीग सकते हैं।
Weather Update: अब तक 1068.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1068.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 14 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 547.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 976.0 मिमी, बलरामपुर में 1411.0 मिमी, जशपुर में 837.2 मिमी, कोरिया में 962.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 976.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
यहां इतनी वर्षा दर्ज
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 908.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1122.1 मिमी, गरियाबंद में 1014.1 मिमी, महासमुंद में 851.4 मिमी, धमतरी में 975.2 मिमी, बिलासपुर में 929.1 मिमी, मुंगेली में 1044.8 मिमी, रायगढ़ में 953.2 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 619.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1129.4 मिमी, सक्ती 948.4 मिमी, कोरबा में 1307.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1091.7 मिमी, दुर्ग में 629.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
कबीरधाम जिले में 849.3 मिमी, राजनांदगांव में 1074.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1195.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 813.5 मिमी, बालोद में 1126.1 मिमी, बेमेतरा में 569.8 मिमी, बस्तर में 1218.7 मिमी, कोण्डागांव में 1114.5 मिमी, कांकेर में 1359.8 मिमी, नारायणपुर में 1337.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1462.8 मिमी और सुकमा जिले में 1620.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Hindi News / Raipur / Weather Update: 16, 17 व 18 सितंबर को होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने चौंकाया, Yellow अलर्ट जारी