scriptWeather Update: ठंड के आने की आ गई तारीख! हवा ने भी बदली चाल, देखें मौसम का ताजा अपडेट | Weather Update: Cold weather is coming, monsoon is leaving | Patrika News
रायपुर

Weather Update: ठंड के आने की आ गई तारीख! हवा ने भी बदली चाल, देखें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: प्रदेश में हवाओं की चाल बदल गई है। अब जल्द ही मानसून की विदाई हो जाएगी। इसी के साथ ही ठंड का आगमन हो जाएगा। फिलहाल आने की तारीख क्या है। चलिए आपको बताते हैं..

रायपुरOct 05, 2024 / 01:31 pm

चंदू निर्मलकर

Monsoon 2024, Monsoon Update, CG weather alert
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून अब लौट रहा है। इसी के साथ ही हवा की चाल में बदलाव हुआ है। वहीं बादलों के साफ होने से दिन में तेज घूप से पारा में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि रात में चल रही ठंडी हवाओं के असर ठंड के आगमन का संदेश मिल रहा है। ( CG Weather Update ) मौसम विभाग की माने तो मानसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड का प्रवेश हो जाएगा।

Weather Update: कब हो रही मानसून की विदाई

Weather Update: बारिश के थमने के बाद तेज से लोग परेशान हो गए हैं। अक्टूबर महीने में पारा 34-35 डिग्री के पार जा रहा है। ऐसे में लोगों को ज्येठ की गर्मी का एहसास हो रहा है। जिसके बाद से लोगोें के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि यह ठंड का आगमन कब होगा। जिस पर मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की विदाई नजदीक है और 20 अक्टूबर के आसपास गुलाबी ठंड पड़ने के आसार हैं। हालाकि अभी एक सप्ताह तक दिन में तेज धूप और रात में पारा गिरने से ठंड में बढ़ोतरी होगी।
CG Weather news, Weather news, Weather Alert, Chhattisgarh Weather, Chhattisgarh news, Chhattisgarh Latest hindi news, Chhattisgarh Latest news, raipur Weather news, Korba Weather news, Korba hindi news, korba crime news, Korba hindi news, Weather Update , Raipur Weather Update, today Weather news,
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: झमाझम बरसात के बाद विदा हुआ मानसून, इस जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा तो… यहां देखिए आंकड़े

भीषण गर्मी से लोग हलाकान

छत्तीसगढ़ के 4 शहरों में पारा 34 डिग्री पार चला गया है। इनमें सुकमा सबसे गर्म रहा तो रायपुर में तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक। अचानक बारिश के बाद पड़ी रही भीषण गर्मी से लोग हलाकान हो गए हैं। ऐसे में अब गर्मी से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ( CG Weather Update ) के बताए तारीख के अनुसार 20 अक्टूबर के बाद से ही राहत के आसार है।
Weather Update, cg news

CG Rain: कहां हुई कितनी बारिश

CG Rain: प्रदेश में मानसून का कोटा पिछले साल के मुकाबले ठीक-ठाक है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश को रिपोर्ट पेश की है। जिसके अनुसार प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 1166.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर में सर्वाधिक 2377.7 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। रायपुर में 957.6 मिमी, बिलासपुर में 996.6 मिमी, दुर्ग में 655.0, सरगुजा में 634.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Hindi News / Raipur / Weather Update: ठंड के आने की आ गई तारीख! हवा ने भी बदली चाल, देखें मौसम का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो