दो मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा का कहना है कि अब फिर से पारा तेजी से बढ़ेगा। बीते वर्षों का आंकड़ा देखें तो मई माह के पहले सप्ताह में ही 44 डिग्री आसपास पारा पहुंच जाता है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं की मात्रा में कमी होने के कारण मंगलवार को मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों में बहुत हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
मई से पड़ेगी तेज गर्मी मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले सप्ताह से ही गर्मी अपना असर दिखाएगी। प्रदेश में आने वाली निचले स्तर की हवा की दिशा बदलने से मई के दूसरे दिन से गर्मी बढ़ सकती है। इस दौरान उत्तर पश्चिम की हवा का प्रवेश होगा, जो सामान्यत: गर्म होगी। इसके प्रभाव तापमान भी बढ़ेगा। तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंचने के अनुमान हैं। लू चलने की संभावना भी बताई जा रही है।