व्यापमं के इस निर्देश से छात्रों को आर्थिक और शारीरिक नुकसान हो रहा है। इससे दूसरे जिले से आने वाले अभ्यर्थी ज्यादा परेशान है। अभ्यर्थी का (cg news) कहना है कि जब प्रोफाइल आईडी ऑनलाइन व्यापमं ने बनाने के निर्देश दिए थे, तो उसमें संशोधन ऑफलाइन क्यों?
आने जाने में खर्च हो रहे हजारों व्यापमं के अधिकारी प्रोफाइल आईडी की गलती सुधारने के नाम पर 200 रुपए अर्थदंड ले रहे हैं। लेकिन अभ्यर्थियों को प्रोफाइल आईडी की गलती सुधारने पर हजारों रुपए खर्च हो रहा है। अंबिकापुर से अपनी प्रोफाइल आईडी सुधरवाने के लिए रायपुर पहुंचे एक अभ्यर्थी ने बताया कि अंबिकापुर से रायपुर आने, यहां रुकने और वापस जाने में उसका दो से ढाई हजार रुपए खर्च होगा।
शिक्षाविद भी उतरे छात्रों के पक्ष शिक्षाविदों ने व्यापमं के इस निर्णय पर असंतोष व्यक्त किया है। शिक्षाविदों का कहना है कि प्रोफाइल आईडी सुधारने के लिए ऑनलाइन विकल्प पर (raipur news) काम करना चाहिए। व्यापमं इस विकल्प पर काम करके छात्रों को राहत देगा, तो अभ्यर्थियों के साथ-साथ व्यापमं के जिम्मेदारों का समय भी बचेगा।
सीधी बात सरकारी नौकरी का फार्म भरने का पैसा नहीं लगा रहा? उसको सुधारने का आप लोग शुल्क क्यों ले रहे हो? – फार्म भरने के बाद उसकी अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी अपना फार्म निशुल्क संसोधित कर सकते है। समय होने के बाद भी वे लापरवाही करते है। इसलिए फार्म संशोधन पर शुल्क लेने का प्रावधान रखा गया है। अब जो छात्र ऑनलाइन फार्म अपडेट करने के दौरान आधार अपडेट कर रहे है। उनसे शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
प्रोफाइल आईडी छात्रों ने ऑनलाइन बनाई, उसे सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को मुख्यालय क्यों बुला रहे हैं? – प्रोफाइल आईडी की व्यवस्था छात्रों की सुविधा के लिए शुरु की गई थी। छात्रों ने उसे बनाने के दौरान गंभीरता नहीं बरती। उन्हें परीक्षा के दौरान समस्या ना हो, इसलिए मुख्यालय बुलाकर दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया है।
आधार से लिंक होगा प्रोफाइल, ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे उम्मीदवार व्यापमं जल्दी ही प्रोफाइल को आधार से जोड़ने की सुविधा भी देने जा रहा है। इसके बाद किसी भी आवेदक को ऑफलाइन विधि से प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापमं आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आवेदक आधार की प्रोफाइल से जोड़कर उसे स्वयं ही (cg news) ऑनलाइन सुधार सकेंगे। अभी तक व्यापमं की वेबसाइट पर 7 लाख 80 हजार 117 प्रोफाइल बनाई जा चुकी है और इनके माध्यम से अब तक 12 लाख 26 हजार 24 आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं।
वेबसाइट पर बनाई गई प्रोफाइल में गलतियों को ऑनलाइन सुधारने के लिए लगभग 20 दिन का अवसर दिया गया। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद प्रोफाइल को ऑनलाइन: सुधारना उचित नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से आवेदन पत्र में गलतियां रह जाने की संभावना है। अभी तक मात्र 2182 आवेदकों को ही व्यापमं आकर ऑफलाइन विधि से प्रोफाइल सुधारने की आवश्यकता पड़ी है।