scriptTrain Update : जितनी बर्थ, उतने टिकट का प्लान फेल, बगैर एक्स्ट्रा कोच टिकट कंफर्म मुश्किल | Train Update: The plan of one berth, one ticket failed | Patrika News
रायपुर

Train Update : जितनी बर्थ, उतने टिकट का प्लान फेल, बगैर एक्स्ट्रा कोच टिकट कंफर्म मुश्किल

Train Update : रेलवे का जितना बर्थ, उतना टिकट जारी करने का प्लान केवल शिगूफा ही बनकर रह गया है।

रायपुरOct 21, 2023 / 08:01 am

Kanakdurga jha

Train Update : जितनी बर्थ, उतने टिकट का प्लान फेल, बगैर एक्स्ट्रा कोच टिकट कंफर्म मुश्किल

Train Update : जितनी बर्थ, उतने टिकट का प्लान फेल, बगैर एक्स्ट्रा कोच टिकट कंफर्म मुश्किल

रायपुर। Train Update : रेलवे का जितना बर्थ, उतना टिकट जारी करने का प्लान केवल शिगूफा ही बनकर रह गया है। क्योंकि हर लंबी दूरी की ट्रेनों के वेटिंग टिकट 150 तक जारी किए जाते हैं। ऐसे में मुश्किल से कैंसिलेशन होने पर 40 से 50 यात्रियों का टिकट कंफर्म हो जाए तो बड़ी बात है। वरना या तो वेटिंग में सफर करने की मजबूरी या फिर यात्रा स्थगित करने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प यात्रियों के सामने नहीं होता। खासतौर पर पीक यात्री सीजन में। जब ट्रेनें ठसाठस चलती हैं और यात्री जैसे-तैसे सफर करने के लिए मजबूर रहते हैं।
यह भी पढ़ें : आमने-सामने : रायपुर पश्चिम में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के बीच 5 साल बनाम… 15 साल के कार्यों को लेकर सियासी जंग


बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री रहे सुरेश प्रभु ने इस बात की पहल की थी कि ट्रेनों का ज्यादा वेटिंग टिकट जारी होने पर रोक लगेगी। बल्कि जितनी बर्थ, उतनी टिकट से कुछ ज्यादा टिकट जारी करने के सिस्टम को रेलवे प्रशासन अपनाएगा। ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मुहैया हो सकेगी। लेकिन, यह तरीका रेलवे के सिस्टम में 8 साल बाद भी अमल में नहीं आया। बल्कि इस दौरान करंट रिजर्वेशन टिकट सिस्टम जरूर लागू हुआ। यानी कि ट्रेन छूटने के दो घंटा पहले यदि ट्रेन में बर्थ खाली है तो बर्थ मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : आमने-सामने : रायपुर पश्चिम में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के बीच 5 साल बनाम… 15 साल के कार्यों को लेकर सियासी जंग


रेलवे के आंकड़े चौंकाने वाले

रेलवे यात्रियों का त्योहारी सीजन नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ ही शुरू हो गया। क्योंकि त्योहार, छुट्टियों एवं अन्य अवसरों के समय ट्रेनों में ज्यादा यात्री सफर करते हैं, ऐसे में ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकार ही रेलवे कुछ वेटिंग टिकट कंफर्म करता है। दो दिन पहले जारी रेलवे का आंकड़ा चौंकाने वाला है। त्योहारों से लेकर गर्मी के महीनों में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अप्रैल-2023 से सितंबर-2023 तक कुल 241 अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाने की नौबत आई है। इसके साथ ही 34 अलग-अलग ट्रेनों में 53 स्थायी कोच भी लगाए गए हैं। इन सभी कोचों से लगभग 2 लाख 50 हजार से भी अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा मिल पाई।

Hindi News / Raipur / Train Update : जितनी बर्थ, उतने टिकट का प्लान फेल, बगैर एक्स्ट्रा कोच टिकट कंफर्म मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो