तत्काल कोटे के ये हैं नियम (Train Ticket Booking)
अगर आपका ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हुआ हो तो आप तत्काल कोटे में टिकट बुक सकते हैं. सामान्य टिकट के मुकाबले तत्काल कोटे के टिकट का चार्ज ज्यादा लगता है. अगर आप बाद में कंफर्म तत्काल टिकट को कैंसिल कराते हैं तो उसका कोई रिफंड नहीं मिलता है. भारतीय रेलवे के नियमानुसार, प्रति PNR तत्काल ई-टिकट (tatkal e-ticket) पर अधिकतम 4 यात्रियों को बुक सकते हैं. अर्थात् एक PNR पर आप चार यात्रियों के लिए एक बार में टिकट बुक सकते हैं. आपको सभी चारों टिकटों के चार्जेज देने पड़ेंगे. (Train Ticket Booking) (Train Ticket Booking)| Indian Railway| Chhattisgarh News| Railway News|