दुर्ग,
रायपुर से चलने और आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। ऐसे में जो यात्री दो से तीन महीने पहले कंफर्म रिजर्वेशन टिकट ले रखे थे, वो बेकार हो गया। गोंदिया से बरौनी के लिए रात में चलने वाली एक्सप्रेस जो दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होकर चलती थी, वह ट्रेन ब्लॉक के कारण बालाघाट के रास्ते से कटनी होकर चलाई जा रही है। ऐसे में रायपुर तरफ के यात्रियों को 5 से 6 घंटे पहले गोंदिया तक दौड़ लगाने मजबूर हैं।
CG Train Cancelled: झारसुगुड़ा यार्ड में ब्लॉक, इतवारी एक्सप्रेस रद्द
झारसुगुड़ा स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग के लिए पावर ब्लॉक भी लिया जा रहा है। 26 , 28 व 30 नवंबर तक दोनों तरफ से इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द की गई है। यह ट्रेन केवल इतवारी से बिलासपुर स्टेशन तक ही चलेगी। अनूपपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के ब्लॉक से 24 ट्रेनें कैंसिल हुईं। नौरोजाबाद स्टेशन यार्ड का मॉडिफिकेशन होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। नौरोजाबाद स्टेशन में एक और प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी।
तीसरी-चौथी लाइन होने पर दौड़ेंगी ट्रेनें
बिलासपुर-झारसुगुड़ा 206 किलोमीटर चौथी लाइन, राजनांदगांव-कलमना (नागपुर) 228 किलोमीटर तीसरी लाइन तथा अनूपपुर-कटनी 165 किलोमीटर तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसी के लिए रेलवे ब्लॉक लेता है। ये काम हो जाने पर ट्रेनों की आवाजाही तेजी से होगी। अनूपपुर से कटनी, के मध्य 165.52 किमी. तीसरी लाइन लगभग 1680 करोड़ रुपए में बन रही है। अब तक 101 किमी. रेल लाइन का निर्माण पूरा हुआ है।
50 इंजीनियर, 600 लोगों की गैंग लगी
उदाहरण के लिए, सामान्य परिस्थितियों में एक ट्रेन को स्टेशन पार करने में 3-4 मिनट लगते हैं। लेकिन ऐसे यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इसमें 20-25 मिनट समय लगता है। इसलिए ट्रेनें कैंसिल की गईं। नौरोजाबाद स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन के दौरान लगभग 600 से अधिक मजदूरों सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के लगभग 50 इंजीनियर, रेलकर्मी व 8 अधिकारी दिन-रात काम कराने पटरी पर उतरे हैं। कई मशीनें जैसे टी-28, बीसीएम, सीएसएम, यूनिमैट मशीन, पोकलेन, क्रेन, टॉवर वैन आदि तैनात किए गए हैं ।
ये ये ट्रेनें रहेगी रद्द
30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ और 26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस और 27 एवं 30 नवंबर निज़ामुद्दीन से यह एक्सप्रेस रद्द रहेगी । अब 26 नवंबर को दुर्ग से 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और 25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25 नवंबर को अजमेर से दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।