ट्रेन से लापता हुए युवक की छह दिन बाद मिली लाश, दोस्तों के साथ जा रहा था उज्जैन
परंतु इसी दौरान रायपुर-बिलासपुर से होकर दक्षिण भारत के लिए चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हो रही हैं। क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लॉक लगने जा रहा है। (train update) इसलिए कोरबा और बिलासपुर से बेंगलुरु, केरल, हैदराबाद, सिकंदराबाद जैसे शहरों के बीच नए साल के पहले सप्ताह में कैंसिल होने जा रही हैं।
झारखंड से पिकनिक मनाने छत्तीसगढ़ आया युवक पलटन घाट में डूबा, नहाने के दौरान फिसला पैर
इन ट्रेनों को कैंसिल करनी तारीखें तय – 3 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 22647 कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह ट्रेन 1 जनवरी को कोचुवेली से नहीं चलेगी।
– 2 और 9 जनवरी को बिलासपुर से 22619 तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह ट्रेन तिरुनेलवेली से 31 दिसंबर तथा 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
– 9 और 14 जनवरी को 12251 यशवंतपुर से कोरबा के लिए आने वाली ट्रेन रद्द रहेगी। कोरबा से यह ट्रेन 11 और 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
– ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 6 जनवरी तथा 13 जनवरी को रद्द और रक्सौल तरफ से 2, 9 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
– ट्रेन संख्या 03253 पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1, 3, 8 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी। सिकंदराबाद से 5 और 12 जनवरी को पटना के लिए कैंसिल रहेगी।
– ट्रेन संख्या 07255 पटना स्पेशल एक्सप्रेस हैदराबाद से 03 तथा 10 जनवरी को रद्द रहेगी।