scriptमामूली बारिश में ये हाल : कौन कहेगा रायपुर स्मार्ट सिटी है? | This condition in light rain of raipur city | Patrika News
रायपुर

मामूली बारिश में ये हाल : कौन कहेगा रायपुर स्मार्ट सिटी है?

CG Raipur News : पहली मानसूनी बारिश से निगम प्रशासन के दावे तार-तार हो गए।

रायपुरJun 27, 2023 / 11:30 am

चंदू निर्मलकर

मामूली बारिश में ये हाल : कौन कहेगा रायपुर स्मार्ट सिटी है?

मामूली बारिश में ये हाल : कौन कहेगा रायपुर स्मार्ट सिटी है?

CG Raipur News : पहली मानसूनी बारिश से निगम प्रशासन के दावे तार-तार हो गए। कई जगह लोगों के लिए मुसीबत का कहर बरपा है। मौलीपारा, आनंद विहार के 40 से 50 घरों में दो से ढाई फीट तक पानी भर जाने से पूरा सामान तहस-नहस हो गया। लोगों के घरों से पानी निकलने में 4 से 5 पांच घंटे लग गए। आनंदनगर के करीब 15 घरों के नौनिहाल सोमवार को स्कूल नहीं जा पाए। क्योंकि, उनके घरों के सामने खाई खोदी जा चुकी है। इतनी सी बारिश में ही राजधानी की दर्जनों जगहों पर सड़कें लबालब हो गईं।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का खास कार्यक्रम, बताया आपातकाल के काले अध्याय का सच

लाखाें रुपए का सामान खराब
निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी और महापौर एजाज ढेबर दो महीने से यही दावा करते रहे कि रायपुर स्मार्ट सिटी है, इसलिए इस बार किसी मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी नहीं भरेगा। ऐसे दावे पहली बारिश में बह गए। जलभराव के कारण लाखों रुपए का सामान लोगों के घरों का खराब हो गया। आश्चर्य ये कि बारिश शुरू होने के कुछ दिनों पहले आनंदनगर में 100 मीटर तक गहरा और 10 फीट चौड़ा नाला खोद दिया गया। अब पानी निकासी के लिए पंप लगाने पड़े हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO : केदार कश्यप ने खोला कांग्रेस का सच, कहा – नहीं चाहती सनातनी का भला, आदिवासियों का करवा रही धर्मांतरण

40 से 50 घरों में आफत, पानी निकालने में 5 घंटे लगे

रविवार की रात से शुरू हुई बारिश से मौलीपारा, आनंद विहार के 40 से 50 घरों में आफत आ गई। सुबह होते-होते लोगों के घरों में दो से ढाई फीट तक पानी भर गया। सोफा, खाने का सामान डूब गया। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी जेसीबी लेकर पहुंचे और निगम आयुक्त को सूचना दी। पार्षद अंसारी ने बताया कि बरसों पुराना नाला बंद करके बिल्डर ने पूरी जमीन ऊंची कर दी। इसलिए जल विहार, तेलीबांधा, रविग्राम से पानी जाने का रास्ता ही बंद हो गया। जेसीबी से लगातार खुदाई कराने के बाद 4 से 5 घंटे में लोगों के घरों से पानी निकला।
मामूली बारिश में ये हाल
निगम आयुक्त को पानी और कीचड़ में कूदना पड़ा

जलभराव की सूचना पर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी दोपहर 1 बजे मौलीपारा और तेलीबांधा गुरुद्वारे के पीछे पहुंचे। आयुक्त चतुर्वेदी पानी और कीचड़ में कूदे और अपने सामने बिल्डर को तलब किया और जेसीबी से नाले को सीधा खुदवाने के आदेश दिए। इसके बाद पानी निकलना शुरू हुआ। इस दौरान निगम और जोन-3 के अधिकारी भी सक्रियता दिखाते हुए नजर आए। उनका कहना था कि बिल्डर ने निजी जमीन बताकर बीचों बीच नाले को किनारे कर दिया था।
मामूली बारिश में ये हाल
विधायक उपाध्याय समता कॉलोनी में दिखे, नाली का पानी सड़क पर

पंडरी रोड, मजार के सामने मोतीबाग रोड, चंगोराभाठा से रायपुर ब्रिज की सर्विस रोड में घुटनों तक पानी भरा। शहर की सबसे पॉश समता कॉलोनी जैसी रोड डूब गई। यहां नाले का बंद मुहाना खुलवाने में विधायक विकास उपाध्याय जुटे रहे।
दलदलसिवनी में रास्ता बंद

दलदल सिवनी के ग्रीन मीडोज के पास और अम्युजमेंट पार्क के पास नाला निर्माण अधूरा होने की वजह से लबालब की स्थिति बनी और आने जाने का रास्ता बंद हो गया। इसी दौरान स्कूली बस निकली जो काफी देर तक फंसी रही।
 नाली का पानी सड़क पर

Hindi News / Raipur / मामूली बारिश में ये हाल : कौन कहेगा रायपुर स्मार्ट सिटी है?

ट्रेंडिंग वीडियो