यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रेंड में नया बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव, कहीं वायरस की री-एंट्री तो नहीं
राज्य में संक्रमण दर घट-बढ़ रही
राज्य में संक्रमण दर बीते 10 दिनों से लगातार घट-बढ़ रही है। 13 जुलाई को संक्रमण दर 0.6 प्रतिशत तक जा पहुंची थी, जो पूरे कोरोना काल में सबसे कम थी। मगर, बीते 2 दिनों से इसमें मामूली बढ़ोत्तरी हुई है, जो 0.8 प्रतिशत पर है। इसकी वजह 300 से अधिक मरीजों का रिपोर्ट होना है।
टेस्टिंग अधिक तो मरीज भी अधिक
राज्य में एक आंकड़ा हर रोज आश्चर्य चकित करने वाला होता है, वह है टेस्टिंग का। कभी टेस्टिंग 25-26 हजार होती हो कभी 30 से 35 हजार के बीच तो कभी एकाएक 40 हजार टेस्ट हो जाते हैं। जिस दिन 40 हजार के करीब टेस्ट होते हैं उस दिन 300 से अधिक मरीज रिपोर्ट होते ही हैं। इससे साफ है कि जितनी ज्यादा टेस्टिंग उतने ज्यादा मरीज मिलेंगे। और टेस्टिंग संक्रमण ही संक्रमण के फैलाव को रोक सकती है।
यह भी पढ़ें: Corona Alert: कोरोना की यही रफ्तार रही तो छत्तीसगढ़ में 9 दिन बाद मरीज 10,00,000 पार
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं संचालक महामारी नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, सैंपलिंग, टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। बीते कुछ दिनों से टेस्ट बढ़े भी हैं। अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं तो मरीज मिल रहे हैं।इस प्रकार समझें खतरा
राज्य- 15 जुलाई को मिले मरीज- एक्टिव मरीज
दिल्ली- 72- 657
उत्तर प्रदेश- 70- 1399
झारखंड- 54- 336
गुजरात- 38- 637
राजस्थान- 33- 503
हरियाणा- 34- 838
मध्यप्रदेश- 20- 253
(नोट- 15 जुलाई को इन राज्यों में मिले कुल संक्रमित मरीजों का जोड़ 321 होता है। जबकि छत्तीसगढ़ में 333 मरीज मिले थे।)
5 जिले जहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज- सुकमा 411, बीजापुर 323, बस्तर 249, रायपुर 226, जशपुर 217