scriptप्रॉपर्टी डीलर के घर 30 लाख की चोरी… चोरों ने डीवीआर में भी लगा दी आग | Theft of Rs 30 lakh from property dealer's house in raipur | Patrika News
रायपुर

प्रॉपर्टी डीलर के घर 30 लाख की चोरी… चोरों ने डीवीआर में भी लगा दी आग

Raipur Crime News : सिविल लाइन इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर चोरों ने धावा बोला। लाखों की चोरी करके भाग निकले। जाने से पहले चोरों ने कमरे में रखे डीवीआर व अन्य सामान में आग लगा दिया।

रायपुरDec 25, 2023 / 02:48 pm

Kanakdurga jha

chor_image.jpg
Crime News : सिविल लाइन इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर चोरों ने धावा बोला। लाखों की चोरी करके भाग निकले। जाने से पहले चोरों ने कमरे में रखे डीवीआर व अन्य सामान में आग लगा दिया। आग लगने से कमरे में धुआं भर गया। (raipur crime news) धुआं मकान के ऊपरी मंजिल में पहुंचा, तब परिवार वालों को जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने 30 लाख से अधिक की चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (crime news) मामले में पीड़ित परिवार के करीबी पर शक है।
यह भी पढ़ें

Naxal Terror : आत्मसमर्पित नक्सली को नक्सलियों ने ही मार डाला… गद्दारी करने पर दी मौत की सजा



पुलिस के मुताबिक न्यू शांति नगर निवासी दीपक गाइन प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनका तीन मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में उनका ऑफिस भी है। शनिवार की रात खाना खाने के बाद सभी दूसरी मंजिल में सो गए। अचानक रात करीब 2 बजे धुआं ऊपर तक आने लगा। इससे उनकी नींद खुल गई। नीचे पहुंचे, तो ऑफिस से लगे कमरे का ताला टूटा मिला। (cg crime news) भीतर आग लगी थी। तत्काल आग को बुझाया गया। आग से सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर व अन्य सामान जल गए थे। ऑफिस में रखे नकदी और जेवर सहित 30 लाख से ज्यादा का माल गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर रात में ही सिविल लाइन पुलिस पहुंची। (chhattisgarh crime news) दीपक ने 30 लाख से अधिक की चोरी की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें

New Year Party के लिए फॉर्म हाउस में पार्टी का ट्रेंड बढ़ा, शराब की सबसे ज्यादा मांग



करीबी पर शक

प्रॉपर्टी डीलर के घर जिस ढंग से चोरी हुई है, उसमें किसी करीबी व्यक्ति के शामिल होने का शक है। पुलिस प्रॉपर्टी डीलर के एक रिश्तेदार और वहां काम करने वाली महिला से पूछताछ कर रही है। घरेलू काम करने वाली महिला भी वहीं रहती थी। आमतौर पर चोरी के बाद चोर आग नहीं लगाते हैं, लेकिन यहां सीसीटीवी के डीवीआर में आग लगाई गई है। आशंका है कि चोरी के समय कमरे में लगी सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर आ गई होगी, जिसे नष्ट करने के इरादे से डीवीआर को जलाया गया होगा। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में लगी है।

Hindi News / Raipur / प्रॉपर्टी डीलर के घर 30 लाख की चोरी… चोरों ने डीवीआर में भी लगा दी आग

ट्रेंडिंग वीडियो