scriptCG Hospital: खून कितना पतला… जांचने वाली मशीन खराब, रिपोर्ट आ रही गलत | The machine that checks the thinness of the blood is faulty, the report is coming wrong | Patrika News
रायपुर

CG Hospital: खून कितना पतला… जांचने वाली मशीन खराब, रिपोर्ट आ रही गलत

CG Hospital: रायपुर शहर के आंबेडकर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में खून कितना पतला है कि जांच करने वाली मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण रिपोर्ट हमेशा गलत आ रही है। जिससे मरीजों की जान को भी खतरा है।

रायपुरAug 31, 2024 / 11:00 am

Shradha Jaiswal

blood test machne
CG Hospital: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के आंबेडकर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में खून कितना पतला है कि जांच करने वाली मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण रिपोर्ट हमेशा गलत आ रही है। इससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। दरअसल पीटीआईएनआर जांच कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग वाले डॉक्टर ही लिखते हैं। ये जांच हार्ट में मेटल का वॉल्व लगाने वाले व हाथ व पैर की नसों में ग्राफ्टिंग बायपास सर्जरी कराने वालों के लिए जरूरी है। इन मरीजों का खून ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर खून मेटल के वॉल्व व ग्राफ्ट में चिपक जाता है। इससे मरीजों की जान जा सकती है।
यह भी पढ़ें

CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

CG Hospital: डॉक्टरों की लापरवाही

पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि इंटरनेशनल नार्मलाइज्ड रेशो (आईएनआर) की रिपोर्ट पैथोलॉजी लैब में हमेशा एक से डेढ़ के बीच आता है। यानी यह सामान्य होता है। इस रिपोर्ट को देखकर डेढ़ साल पहले डॉक्टर ने खून पतला करने वाली दवा का डोज बढ़ा दिया था। इससे मरीज के नाक में ब्लीडिंग होने लगी। यही नहीं यूरिन में भी खून आने लगा। मरीज की हालत बिगड़ गई। फिर एक निजी लैब में जांच करवाने पर रिपोर्ट 4 से 5 के बीच आया। यानी इस मरीज का खून पहले से पतला था। पहली रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने और खून पतला करने की दवा दे दी।
blood test machine
जबकि दूसरी रिपोर्ट के अनुसार मरीज की खून पतला करने वाली दवा बंद करने की जरूरत थी। खून ज्यादा पतला होने से ब्रेन हेमरेज का खतरा भी बना रहता है। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि लगातार रिपोर्ट गलत आने पर एचओडी पैथोलॉजी से कई बार शिकायत की गई है। इसके बावजूद मशीन के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया। वॉल्व व ग्राफ्टिंग बायपास सर्जरी वाले मरीजों में आईएनआर की रिपोर्ट महत्वपूर्ण रहती है। इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम का कहना है कि पैथोलॉजी विभाग से वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाएगी। गलत रिपोर्ट की जानकारी नहीं है।

Hindi News / Raipur / CG Hospital: खून कितना पतला… जांचने वाली मशीन खराब, रिपोर्ट आ रही गलत

ट्रेंडिंग वीडियो