जिसका निर्माण कार्य बहुत धीमे गति से चल रहा है। कमल विहार के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन का निर्माण कार्य पिछले चार माह से चल रहा है। डुंडा और सेजबहार मार्ग पर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के पास पाइप लाइन का कार्य लगभग एक माह से बंद पड़ा है,जिसके चलते छात्रों को रोजना आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कमल विहार के निर्माण कार्य पर लगे आरडीए के अधिकारी और ठेकेदार को बारिश के पूर्व काम खत्म करने का ध्यान को नही रहा ।
अनहोनी का खतरा डुंडा स्कूल में छोटे बच्चे पढऩे करने आते है। वही स्कूल परिसर को गोडाउन के रुप में उपयोग कर रहे है,बच्चे जब स्कूल के लिए आते है। तब स्कूल के पास ही पाइप लाइन के लिए गढ्ढे छोड़ दिए है। कभी भी बच्चे गढ्ढे में गिर सकता है। सिके कारण कबी भी कोई बड़ा घटना घटित हो सकता है।
सड़क पर पार्किग जब स्कूल के शिक्षिकाओं ने बताया जब से स्कूल खुला है,तब ये यहा का काम पूरा तरह बंद पड़ा है हमने इसके लिए शिक्षा अधिकारी से बात किया ता पर सिर्फ आश्वासन मिला है।लगातार बारिश के कारण हम अपना वाहन सड़क पर ही पार कर देते है। मैदान में बच्चे खेलते रहते है ऐसे मे बड़ा घटने का डर बना रहता है।
पाइप लाइन बना लंच रुम स्कूल में पहले दीवाल बना था और स्कूर पूरी तरह सुरक्षित था लेकिन जब से कमल विहार के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरु हुआ है तो बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया है। बच्चे इसी पाइप लाइन के अंदर बैठकर मध्यान बाजन भी करते है।