तीन माहिला खाद्य अधिकारियों से कंट्रोलर ने दुकान की जांच करवाई। टीम मौके पर पहुंची तो दुकान क्रमांक 441001308 में 26 क्विंटल और 441001309 में 16 क्विंटल चावल कम मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि लोगों को चावल नहीं दिया जा रहा है। लेकिन सरकार को दिया गया चावल गायब है।
CG Election result 2023 : सत्ता का सेमीफाइनल.. कंट्रोल रूम से रखेंगे वोट काउंटिंग पर नजर, होमवर्क में लगे भाजपा- कांग्रेस
घर में ही खोल ली राशन दुकान (फोटो लगाना है)
जांच में पहुंची टीम ने पाया कि यहां राशन दुकान घर में खोला है। जब विभाग का नियम है कि कोई भी दुकान संचालक घर से दुकान का संचालन नहीं कर सकता है। यहां दुकान का बोर्ड तक भवन में नहीं लगाया गया है। शासन के आदेशानुसार सभी राशन दुकानों को तिरंगा पोतना है जिससे अलग से उसकी पहचान हो सके लेकिन यहां ऐसा नहीं मिला।
सोच समझकर चलाए यू-ट्यूब… लाइक-शेयर-सब्सक्राइब्स करते ही अकाउंट हो रहा खाली, अब तक इतनों ने गंवाए लाखों रुपए
यह गड़बड़ी भी मिली – दुकान आईडी संबंधित बोर्ड ,स्टॉक बोर्ड वा स्टॉक रजिस्टर नही पाया गया।
– निगरानी समिति संबंधित जानकारी नहीं पाया गया।
– कार्डधारियों को चावल वितरण नहीं किया जाता।
राशन दुकान क्रमांक 441001308 और 441001309 में चावल वितरण नहीं करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच खाद्य अधिकारियों की टीम द्वारा करवाया गया है। कई गड़बडि़यां मिली हैं। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर