scriptसरकारी चावल मत लो, 16 रुपए किलो के हिसाब से पैसा ले जाओ… राशन दुकान संचालक पर हुई कड़ी कार्रवाई | Strict action taken against ration shop operator | Patrika News
रायपुर

सरकारी चावल मत लो, 16 रुपए किलो के हिसाब से पैसा ले जाओ… राशन दुकान संचालक पर हुई कड़ी कार्रवाई

Crime News : राजधानी की राशन दुकानों में ही कार्डधारियों का चावल खरीदी का खेल चल रहा है।

रायपुरNov 30, 2023 / 08:10 am

Kanakdurga jha

सरकारी चावल मत लो, 16 रुपए किलो के हिसाब से पैसा ले जाओ... राशन दुकान संचालक पर हुई कड़ी कार्रवाई

सरकारी चावल मत लो, 16 रुपए किलो के हिसाब से पैसा ले जाओ… राशन दुकान संचालक पर हुई कड़ी कार्रवाई

रायपुर। Crime News : राजधानी की राशन दुकानों में ही कार्डधारियों का चावल खरीदी का खेल चल रहा है। राजातालाब स्थित दुकान में सरकारी चावल बेचने के लिए अनोखा तरीका बनाया गया है। यहां के संचालक ने चार बोरी मिट्टी और कंकड़ मिला चावल रखा हुआ। जब कार्डधारी चावल लेने पहुंचते हैं तो उन्हें यही चावल दिखाकर बोला जाता है कि यह गंदा चावल क्या लोगे। 16 रुपए के हिसाब से चावल के पैसे ले लो। जबकि सरकार यह चावल कार्डधारी को खाने के लिए दे रही है। शिकायत के बाद पहुंची जांच टीम को दर्जनों लोगों ने अपने लिखित बयान में यह शिकायत की है। खुद विभागीय जांच में भी इसका खुलासा हुआ है। मामला राजातालाब िस्थत राशन दुकान क्रमांक 441001308 और 441001309 में चावल वितरण नहीं होने की शिकायत स्थानीय लोगों की थी।
जांच में खुलासा : दो लाख का चावल दुकान से गायब
तीन माहिला खाद्य अधिकारियों से कंट्रोलर ने दुकान की जांच करवाई। टीम मौके पर पहुंची तो दुकान क्रमांक 441001308 में 26 क्विंटल और 441001309 में 16 क्विंटल चावल कम मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि लोगों को चावल नहीं दिया जा रहा है। लेकिन सरकार को दिया गया चावल गायब है।
यह भी पढ़ें

CG Election result 2023 : सत्ता का सेमीफाइनल.. कंट्रोल रूम से रखेंगे वोट काउंटिंग पर नजर, होमवर्क में लगे भाजपा- कांग्रेस



घर में ही खोल ली राशन दुकान (फोटो लगाना है)
जांच में पहुंची टीम ने पाया कि यहां राशन दुकान घर में खोला है। जब विभाग का नियम है कि कोई भी दुकान संचालक घर से दुकान का संचालन नहीं कर सकता है। यहां दुकान का बोर्ड तक भवन में नहीं लगाया गया है। शासन के आदेशानुसार सभी राशन दुकानों को तिरंगा पोतना है जिससे अलग से उसकी पहचान हो सके लेकिन यहां ऐसा नहीं मिला।
इनके हुए बयान दर्ज

खाद्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची तो कार्डधारी जुबेदा खातून कार्ड क्रमांक 223877056527 – , साजिद खान 223874410065 और अनीता निषाद कार्ड क्रमांक 223878421100 ने बताया कि दुकान की संचालक सायरा खान के द्वारा खराब कंकड़ वाला चावल दिखाया। इसे ले जाओ नहीं तो 16 रुपए किलो के हिसाब से पैसे ले जाओ, कहा जाता है। साफ चावल मांगने पर अभद्रता की जाती है।
यह भी पढ़ें

सोच समझकर चलाए यू-ट्यूब… लाइक-शेयर-सब्सक्राइब्स करते ही अकाउंट हो रहा खाली, अब तक इतनों ने गंवाए लाखों रुपए



यह गड़बड़ी भी मिली

– दुकान आईडी संबंधित बोर्ड ,स्टॉक बोर्ड वा स्टॉक रजिस्टर नही पाया गया।
– निगरानी समिति संबंधित जानकारी नहीं पाया गया।
– कार्डधारियों को चावल वितरण नहीं किया जाता।

राशन दुकान क्रमांक 441001308 और 441001309 में चावल वितरण नहीं करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच खाद्य अधिकारियों की टीम द्वारा करवाया गया है। कई गड़बडि़यां मिली हैं। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर

Hindi News / Raipur / सरकारी चावल मत लो, 16 रुपए किलो के हिसाब से पैसा ले जाओ… राशन दुकान संचालक पर हुई कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो