scriptशिक्षा का अधिकार : निजी स्कूलों में प्रवेश पाने आज से आवेदन शुरू | Right to education: Application to get admission in private schools | Patrika News
रायपुर

शिक्षा का अधिकार : निजी स्कूलों में प्रवेश पाने आज से आवेदन शुरू

– जिला शिक्षा अधिकारी ने नोडलों से बनवाया प्रवेश का रोडमैप .- प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही करने वालो पर होगी कार्रवाई .

रायपुरMar 22, 2021 / 12:04 am

CG Desk

Right to Education

Right to Education

रायपुर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (Right to education) के तहत प्रवेश प्रक्रिया 22 मार्च यानि आज से शुरू होगी। स्कूल शिक्षा संचालनालय से निर्देश मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। नियमों के तहत शहर में स्कूल से 3 किमी क्षेत्र के दायरे में रहने वाले पात्र छात्र को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में यह दूरी 1 किमी तय की गई है। प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों ने नोडलों से प्रवेश प्रक्रिया का पूरा रोडमैप बनवा लिया है। सोमवार से आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नोडल अधिकारी 7 मई से 20 मई तक पालकों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच करेंगे। संशोधित समय सारणी के अनुसार शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रथम चरण में लॉटरी एवं आवंटन का कार्य 24 मई से 28 मई तक होगा। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए स्कूल आबंटित किए जाएंगे।
एक आवदेन ही कर सकेंगे आवेदक
एक आवेदक केवल एक ही आवेदन कर सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में कम से कम तीन स्कूलों का विकल्प दर्ज करना होगा। यदि ग्राम, वार्ड या पड़ोस में तीन स्कूल नहीं हैं तो तीन से कम नाम दर्ज करने आवेदक को छूट होगी। आरटीई के नियमों के तहत नर्सरी में आवेदन करने वाले आवदेक की उम्र 3 से 4 वर्ष, केजी-1 में आवेदन करने वाले आवदेक की उम्र 4 से 5 वर्ष और कक्षा-1 में आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 5 से 6.5 वर्ष होना चाहिए।
फाइनल लॉटरी निकलेगी 5 जुलाई को
विद्यार्थियों के स्कूल में दाखिला की प्रक्रिया 19 मई से 15 जून तक की जाएगी। इसके बाद द्वितीय चरण में स्कूलों में सीट आवंटन के बाद भी सीट रिक्त रहने की स्थिति में पुन: स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का कार्य 17 जून से 26 जून तक किया जा सकेगा। नोडल अधिकारियों द्वारा 28 जून से 3 जुलाई तक पालकों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी। फाइनल लॉटरी और आवंटन का कार्य 5 जुलाई से 9 जुलाई तक किया जाएगा। इस लॉटरी में चयनित छात्रों को स्कूलों में 20 जुलाई से प्रवेश दिया जाएगा।
80 हजार सीटों के लिए होगी प्रवेश प्रक्रिया
आरटीई (Right to education) के तहत जिले में 8 हजार छात्रों को हर सत्र में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश में इन सीटों की संख्या 80 हजार है। आरटीई के तहत आवेदन फार्म भरने के दौरान परीक्षार्थी को बच्चे का फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड आदि दस्तावेज जमा करने होते है। दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभागीय अधिकारी लॉटरी निकालते है। लॉटरी में जिन छात्रों का नाम चयनित होता है, उन्हें प्रवेश दिया जाता है।
आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है। आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अशोक नारायण बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर।

Hindi News / Raipur / शिक्षा का अधिकार : निजी स्कूलों में प्रवेश पाने आज से आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो