scriptCA Result 2024: कठिन डगर को रिवीजन और मॉक टेस्ट से किया सरल और बने सीए, फाइनल नतीजे जारी… | CA Result 2024: Difficult path made simple through revision and mock | Patrika News
रायपुर

CA Result 2024: कठिन डगर को रिवीजन और मॉक टेस्ट से किया सरल और बने सीए, फाइनल नतीजे जारी…

CA Result 2024: रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाएंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल के नतीजे जारी कर दिया है। इसमें रायपुर के युवाओं को भी सफलता मिली है।

रायपुरDec 28, 2024 / 12:30 pm

Shradha Jaiswal

ca result
CA Result 2024: ताबीर हुसैन. छत्तीसगढ़ के रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाएंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल के नतीजे जारी कर दिया है। इसमें रायपुर के युवाओं को भी सफलता मिली है। सफल छात्रों का कहना है कि यह एग्जाम काफी टफ होता है। इस बार तो रिजल्ट का परसेंटेज कम रहा। सभी ने सफलता का मंत्र रिवीजन और मॉक टेस्ट को बताया।
इसके अलावा लगातार क्लास अटेंड करना, टीचर्स के टिप्स को फॉलो करना, सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई करना और शेड्यूल मेंटेन करना जरूरी बताया। आईसीएआई रायपुर चैप्टर से मिली जानकारी के अनुसार कुल 631 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया जिसमें से 156 पास हुए हैं। इसमें से कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जिनकी पहली कोशिश कामयाब हुई है। रिजल्ट आते ही युवाओं ने जमकर खुशी मनाई।
यह भी पढ़ें

Electricity Bill Hike in CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले- बिजली के दाम में बढ़ोतरी जनता पर अत्याचार

CA Result 2024: एग्जाम की तैयारी के लिए सोशल गेदरिंग और फैमिली इवेंट छोड़ा

राजधानी के श्याम नगर निवासी भूमिका राघवानी ने बोथ ग्रुप में सीए क्रैक किया है। उन्हें 395 माक्र्स मिले हैं। वे बताती हैं कॉमर्स लेने के बाद मेरे पास एमबीए और सीए का ऑप्शन था जिसमें से मैंने सीए को चुना। मुझे पहले ही अटेम्पट में यह सफलता मिली है। चूंकि फाइनल की तैयारी अमूमन ऑनलाइन की जाती है, मैंने आखिरी तीन महीने सेल्फ स्टडी के लिए निकाले।
एक सब्जेक्ट के लिए 15 दिन तय किया। ऑडिट में कमजोर थी इसलिए रोजाना दो से तीन घंटे दिया। अभी कुछ महीने का ब्रेक लेकर जॉब करना है। फाइनल की तैयारी में गेप नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे लिंक टूटता है। मैंने सोशल गेदरिंग छोड़ दी थी। फैमिली इवेंट से भी दूरी बना ली थी। जिसका फायदा मुझे रिजल्ट में मिला।

मॉक टेस्ट के जरिए किया टाइम मैनेजमेंट और एनॉलिसिस

रायपुर के जवाहर नगर निवासी नमन कारिया ने 395 माक्र्स अचीव किए हैं। उन्होंने बताया, सीए बनने की प्रेरणा मुझे भैया से मिली। मेरा बोथ ग्रुप रहा और पहले ही अटेम्प्ट में मैंने यह उपलब्धि हासिल की। फाइनल की तैयारी मेरी दो साल पहले क्लास ज्वाइनिंग से शुरू हुई। मैंने रिवीजन पर बहुत ध्यान दिया।
मेरा मोटिव था कि टाइम का बेस्ट यूटिलाइज किया जाए। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दिए और टाइम मैनेजमेंट को जाना। हर पेपर में डेढ़ दिन का गैप होता है। मॉक टेस्ट में इसका ध्यान रखा। मॉक टेेस्ट के बाद एनॉलिसिस करने से पता चल जाता था कि कहां मेहनत ज्यादा करनी है। आगे मैं जॉब करना चाहता हूं। पापा अजय कारिया बिजनेमैन हैं और मम्मी दिशा कारिया हाउसवाइफ।

पापा सीए, उनसे मिली प्रेरणा

राजधानी के अमलीडीह निवासी निकुंज राठी को 395 माक्र्स मिले हैं। उन्होंने बताया, पापा राजेश राठी सीए हैं। मुझे उनसे ही प्रेरणा मिली है। मेरा इरादा कुछ साल जॉब करने का है। फस्र्ट अटेम्प्ट में मेरी सफलता में मॉक टेस्ट और रिवीजन का अहम रोल रहा है।

टीचिंग में रुचि

राजधानी की आयुषि गोयल को 395 अंक मिले हैं। वे बताती हैं, यह मेरा फस्र्ट अटेम्प्ट रहा। मैं रोजाना तीन से चार सब्जेक्ट पढ़ा करती थी, मैंने राइटिंग प्रैक्टिस भी खूब की। ऑडिट पेपर मुझे थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा क्योंकि इसमें बहुत याद करना पड़ता था। आगे मैं टीचिंग की फील्ड में जाना चाहूंगी। पिता संजय गोयल सीए हैं। उन्हीं से मैंने इस फील्ड में आने की प्रेरणा ली। टीचिंग के जरिए मैं बहुतों को सीए बनाऊंगी।

तैयारी के लिए छोड़े त्योहार मनाना

सिद्धांत सोनी को 395 माक्र्स मिले हैं। वे बताते हैं, किसी एक सब्जेक्ट पर स्पेशलाइज होना काम नहीं आता। इसलिए सभी टॉपिक्स की पढ़ाई अच्छे से करनी पड़ती है। जैसे-जैसे एग्जाम नजदीक आए मैंने त्योहार मनाना ही छोड़ दिया था। पापा मुकेश सोनी एकाउंट ऑफिसर हैं। जब मैंने टेंथ क्लियर किया तब उन्होंने डिस्कशन के दौरान मुझे सीए फील्ड के बारे में बताया

ऐसा रहा नेशनल का रिजल्ट

ग्रुप अपीयर्ड पास त्न
ग्रुप-1 66987 11253 16.8
ग्रुप-2 49449 10566 21.36
बोथ ग्रुप 30763 4134 13.4

रायपुर का रिजल्ट

ग्रुप अपीयर्ड पास त्न
ग्रुप-1 275 43 15
ग्रुप-2 129 40 31
बोथ ग्रुप 227 32 14

Hindi News / Raipur / CA Result 2024: कठिन डगर को रिवीजन और मॉक टेस्ट से किया सरल और बने सीए, फाइनल नतीजे जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो