scriptRaipur Fire in Bus: 40 यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों और ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, देखें वीडियो | Raipur Fire in bus: A passenger bus carrying 40 people suddenly caught fire | Patrika News
रायपुर

Raipur Fire in Bus: 40 यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों और ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, देखें वीडियो

Raipur Fire in Bus: यात्रियों से भरी बस में भीषण आग भड़क गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई

रायपुरJun 01, 2024 / 01:35 pm

चंदू निर्मलकर

Raipur Fire in Bus
Raipur Fire in Bus: नौतपा में भीषण का कहर जारी है। इस बीच हर दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला अभनपुर से सामने आया है। ( Fire in Bus Raipur ) यहां यात्रियों से भरी बस में भीषण आग भड़क गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
Raipur Fire in Bus: ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और बस को सड़क किनारे रोककर सभी को बाहर निकला। इस दौरान कुछ यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि जिस बस में आगजनी हुई है वह महेंद्रा ट्रेवल्स की है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/raipur-news/thailand-coin-in-raipur-buying-goods-i-handed-over-thailand-coin-18736787" target="_blank" rel="noopener">Thailand Coin in Raipur: रायपुर में थाईलैंड के सिक्के से हो रही खरीदारी! जानिए ये मामला नहीं तो पकड़ लेंगे सिर

Video

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0251 जगदलपुर से करीब 40 यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी। वहीं रायपुर पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गया। ( Raipur Fire in Bus) href="https://www.patrika.com/raipur-news/cg-fire-accident-major-accident-in-raipur-huge-fire-in-paper-mill-everything-burnt-to-ashes-18723484" target="_blank" rel="noopener"> अभनपुर के मोहन डाबे के पास अचानक बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग के विकराल रूप लेने से पहले सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आगजनी में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
यह भी पढ़ें

CG Fire Incident: धमाके से दहला छत्तीसगढ़, भीड़ वाली जगहों पर हो रहे खास सुरक्षा के इंतजाम

सूचना पर पहुंची अभनपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को काबू किया। ( Raipur Fire in Bus) इस बस में अचानक आग लगने की घटना से यात्रियों में खौफ का माहौल था। वहीं अब सभी यात्रियों को दूसरे बस से रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।

Hindi News/ Raipur / Raipur Fire in Bus: 40 यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों और ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो