scriptCG News: त्रिवेणी तट पर राजिम माता दिखेंगी ध्यान मुद्रा में, CM साय ने किया 5 करोड़ की भव्य कांस्य मूर्ति की घोषणा | CG News: grand bronze statue worth Rs 5 crore will be built in Rajim | Patrika News
रायपुर

CG News: त्रिवेणी तट पर राजिम माता दिखेंगी ध्यान मुद्रा में, CM साय ने किया 5 करोड़ की भव्य कांस्य मूर्ति की घोषणा

CG News: राजिम प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय भगवान राजीवन लोचन के दर्शन के लिए उनके मंदिर भी पहुंचे। भगवान के सामने मत्था टेककर उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

रायपुरJan 08, 2025 / 06:01 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: त्रिवेणी संगम के तट पर जल्द भक्तिन माता राजिम की आदमकद मूर्ति नजर आएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके लिए 5 करोड़ देने का ऐलान किया है। पूरी तरह कांस्य से बनी इस मूर्ति में माता ध्यान मुद्रा में नजर आएंगी। मंदिरों और तस्वीरों में माता का यही रूप ज्यादा प्रचलित है।

CG News: राजिम में नया इतिहास रचा

मंगलवार को सीएम भक्तिन माता राजिम जयंती समारोह में शामिल होने साहू छात्रावास पहुंचे थे। इसी दौरान प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू और विधायक रोहित साहू ने उनसे माता राजिम की आदमकद मूर्ति बनाने की मांग की। सीएम ने बिना देरी किए मंच से ही 5 करोड़ देने का ऐलान कर दिया। इस पर पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विधायक ने सीएम का आभार मानते हुए कहा कि आज राजिम में नया इतिहास रचा गया है। साहू समाज के लिए यह सपना पूरा होने जैसा है। विष्णुदेव साय पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने साहू समाज की भावनाओं को समझते हुए इतना बड़ा ऐलान किया। (chhattisgarh news) डिप्टी सीएम अरूण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी राजिम विधानसभा के विकास में लगातार मदद करते आए हैं। आगे भी पूरी विधानसभा का ऐसे ही विकास करेंगे।
यह भी पढ़ें

Rajim Mela: महानदी की रेत उकेर कर बनाई प्रभु राम की तस्वीर, ऋषिकेश और हरिद्वार की तर्ज पर सजा झूला… जुट रहे लाखों श्रद्धालु

इस दौरान उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मोहन कुमारी साहू, महामंत्री हलधर साहू, जिलाध्यक्ष नारायण साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, राजू साहू, रिकेश साहू आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को राजिम पहुंचे, तो पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने उनका स्वागत किया। इस दौरान इलाके के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

भगवान राजीव लोचन के दर पर टेका मत्था

CG News: राजिम प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय भगवान राजीवन लोचन के दर्शन के लिए उनके मंदिर भी पहुंचे। भगवान के सामने मत्था टेककर उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यहां परिसर स्थित माता राजिम की मूर्ति के भी दर्शन किए। उन्हें प्रणाम किया। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक मोतीलाल साहू, रोहित साहू, ईश्वर साहू, संदीप साहू, पूर्व सांसद चंदू लाल साहू आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / CG News: त्रिवेणी तट पर राजिम माता दिखेंगी ध्यान मुद्रा में, CM साय ने किया 5 करोड़ की भव्य कांस्य मूर्ति की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो