रायपुर

AIIMS के डॉक्टर ने किया बैड टच… महिला मरीज बोलीं – चेस्ट पर लगाया हाथ फिर अश्लील बातें की, कमेटी कर रही जांच

Crime News: रायपुर एम्स के डॉक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है। उन्होंने एक महिला मरीज, दो जूनियर डॉक्टरों की चेस्ट और शरीर के कई अंगों पर बैड टच किया है।

रायपुरJan 26, 2025 / 09:08 am

Khyati Parihar

Raipur AIIMS News: रायपुर एम्स के पीएमआर विभाग में जांच कराने आई एक महिला ने एक डॉक्टर पर बैड टच करने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एम्स प्रशासन ने कमेटी भी बना दी है। अभी जांच चल रही है। डॉक्टर व महिला का बयान लिया जा रहा है। इसके बाद कमेटी रिपोर्ट बनाएगी। रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
महिला ने डॉक्टर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत एम्स प्रशासन से की थी। इसके बाद इंटरनल कमेटी मामले की जांच कर रही है। महिला ने शिकायत में कहा है कि वे आर्थराइटिस से पीड़ित हैं। इसके लिए वे तीन साल पहले से एम्स के पीएमआर विभाग में इलाज कराने आ रही हैं। वहां उनका इलाज एक एसोसिएट प्रोफेसर ने किया। महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत तरीके से उनके सीने पर हाथ लगाया। उन्होंने इसका विरोध भी किया। इसके बाद वे डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाना बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: कार पार्किंग को लेकर विवाद… चार बदमाशों ने युवक का सिर फोड़कर जख्म में डाला मिर्च पाउडर, मचा बवाल

महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने निजी बात की और इस मामले में कमेंट भी करने लगे। मामले की शिकायत उन्होंने एम्स में दिसंबर में कर दी थी, लेकिन डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिला का कहना है कि एस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एक डॉक्टर के ऐसे व्यवहार से एम्स की छवि खराब हो रही है। प्रबंधन को ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

डॉक्टर ने कहा- महिला के आरोप झूठे

पत्रिका ने जब डॉक्टर से बातचीत की और उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने महिला के आरोप को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। इस केस के बारे में एस के पीआरओ ही बात कर सकते हैं। वे इसके लिए अधिकृत भी नहीं है।

पुलिस थाने में नहीं पहुंची शिकायत

इस मामले में आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास का कहना है कि, फिलहाल थाने में ऐसी कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है। पुलिस के संज्ञान में कोई ऐसा कोई मामला आता है, तो उसमें तत्काल जांच कर एक्शन लिया जाएगा।
पीएमआर विभाग के एक डॉक्टर के खिलाफ महिला मरीज की शिकायत के बाद कमेटी बनाई गई है। कमेटी मामले की जांच कर रही है। जांच अभी पूरी नहीं हुई है। – डॉ. मृत्युंजय राठौर,

Hindi News / Raipur / AIIMS के डॉक्टर ने किया बैड टच… महिला मरीज बोलीं – चेस्ट पर लगाया हाथ फिर अश्लील बातें की, कमेटी कर रही जांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.