scriptयात्रियों के लिए अच्छी खबर! सफर के दौरान नहीं होगी परेशानी , रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा , देखें….. | railway comforts for travellers , raipur railway news | Patrika News
रायपुर

यात्रियों के लिए अच्छी खबर! सफर के दौरान नहीं होगी परेशानी , रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा , देखें…..

Raipur Railway Update : रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली ऐसी 14 एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-03 कोच अगले महीने लगाने जा रहा है।

रायपुरMay 31, 2023 / 02:53 pm

Rajesh Lahoti

यात्रियों के लिए अच्छी खबर! सफर के दौरान नहीं होगी परेशानी , रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा , देखें.....

यात्रियों के लिए अच्छी खबर! सफर के दौरान नहीं होगी परेशानी , रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा , देखें…..

Raipur Railway Update : ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। वेटिंग सूची की वजह से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली ऐसी 14 एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-03 कोच अगले महीने लगाने जा रहा है। ये सुविधा यात्रियों को अस्थायी तौर पर मिलेगी। (Raipur Railway News) एसी कोच से अधिक स्लीपर कोच में वेटिंग सूची लंबी है।
यह भी पढ़ें

CG assembly election 2023 : नक्सलगढ़ में विकास बना चुनौती , बेरोजगारी से युवा त्रस्त , कर रहे पलायन

रायपुर से आने-जाने वाली इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

– गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच पुरी से 1 जून से 26 जून तक तथा दुर्ग से 2 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
– गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्स. में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच बीकानेर से 4 जून से 29 जून तथा पुरी से 7 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।

– गाड़ी 18518/18517 विशाखापट्टनम-कोरबाविशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच विशाखापट्टनम से 31 मई से 11 जून व कोरबा से 1 जून से 12 जून तक।
– गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच उदयपुर से 3 जून से 24 जून तक तथा शालीमार से 4 जून से 25 जून तक उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें

शराब घोटाला : ED की कार्रवाई को दे रहे थे चुनौती, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, वापस ली याचिका

Hindi News / Raipur / यात्रियों के लिए अच्छी खबर! सफर के दौरान नहीं होगी परेशानी , रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा , देखें…..

ट्रेंडिंग वीडियो