नक्सलियों ने प्लांट किया था 5 किलो का IED बम , BDS के जवानों ने किया डिफ्यूज
इन ट्रेनों का बदला समय
ट्रेन नंबर 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस अब बड़नेरा स्टेशन 6.05 बजे आएगी तथा 6.10 बजे रवाना होगी। अभी 6.15 बजे आती थी और 6.20 बजे रवाना हो जाती थी। इसी तरह 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 12905 (Raipur News Update) पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस,12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.47 बजे आएगी तथा 06.50 बजे रवाना होगी।