होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात देने वालों में दुर्ग नंबर 1 और रायपुर नंबर 4 पर
मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा, हर व्यक्ति को उसका हक मिलना चाहिए। जो स्कूली बच्चे हैं उन्हें पढ़ाई का अवसर मिलना चाहिए। वे सुपोषित और स्वस्थ्य रहें। युवाओं को रोजगार मिले और महिलाओं का सम्मान हो। उन्होंने कहा, व्यवसायी और उद्योगपति का भी विकास होना चाहिए, लेकिन उसके मूल में आम आदमी हो।केंद्रीय कृषि कानून को बेअसर करने के लिए राज्य सरकार ने कृषि उपज मंडी कानून में किए संशोधन
राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना के चलते बड़ा आयोजन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सीएम हाउस में छोटे स्तर पर समारोह होगा। यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा। इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मरवाही चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है।