scriptPRSU News: रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रों की खुल गई किस्मत, देगा 5-5 लाख रुपए, जानिए कैसे उठाए लाभ | PRSU News: Ravi Shankar Shukla University will give Rs 5 lakh each for startups | Patrika News
रायपुर

PRSU News: रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रों की खुल गई किस्मत, देगा 5-5 लाख रुपए, जानिए कैसे उठाए लाभ

Startup India: प्रत्येक स्टार्टअप शुरू करने पर विवि की ओर से 5-5 लाख रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। विवि ने बनाया अलग फाउंडेशन स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए रविवि ने अलग से फाउंडेशन बनाया है।

रायपुरAug 19, 2024 / 01:48 pm

Khyati Parihar

Startup India, CG Startup India
PRSU News: Story By: दिनेश कुमार। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने छात्रों को स्वव्यवसाय शुरू करने के लिए बड़ा प्लेटफार्म देने का निर्णय लिया है। इसके लिए विवि ने पीआरएसयू-आइडियाथॉन कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रदेशभर के वर्तमान और पासआउट छात्रों से स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रथम चरण में 20 मई तक आइडियाज मंगाए थे। रविवि को 9 विषयों में कुल 42 आइडिया मिले है।
रविवि ने आइडियाज मंगाने के लिए गूगल फार्म जारी किए थे, जिसमें कुल 42 आइडिया प्राप्त हुए है। पीआरएसयू-आइडियाथॉन कार्यक्रम की डायरेक्टर कविता ठाकुर ने बताया कि पहले चरण में छात्रों के आइडिया मंगाए गए थे। अब दूसरे चरण में मिले सभी आइडियाज की स्क्रुनी की जाएगी। चुनिंदा 5 आइडियाज को रविवि स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगा।
प्रत्येक स्टार्टअप शुरू करने पर विवि की ओर से 5-5 लाख रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। विवि ने बनाया अलग फाउंडेशन स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए रविवि ने अलग से फाउंडेशन बनाया है। जिसका नाम पीआरएसयू-इनोवेशन टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्प्रून्यूशिप फाउंडेशन (पीटेफ) है। इस फाउडेंशन का डायरेक्टर कविता ठाकुर को नियुक्त किया गया है। इसी फाउंडेशन के अंडर स्टार्टअप शुरू करने के लिए सेलेक्ट आइडिया को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
PRSU News
यह भी पढ़ें

CG Education News: छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए Details

Startup In Chhattisgarh: प्रत्येक विषय में 3-3 विशेषज्ञ नियुक्त

आइडियाज के स्क्र्रुनी के लिए 15 विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है, जिसमें 4 रविवि के प्रोफेसर हैं। शेष आईआईएम, आईआईटी और एनआईटी जैसे बड़े संस्थानों और बड़े एनजीओ, अकादमिक से जुड़े नामचीन लोग शामिल हैं। ये विशेषज्ञ दूसरे चरण में पहले 10 स्टार्टअप का चयन करेंगे। इन आइडियाज को रविवि पहले इनोवेटिव व रिसर्च फार्मेट में लाने के लिए 10-10 हजार की मदद प्रदान करेगा। फिर 10 आइडियाज का रिव्यू किया जाएगा और 5 सेलेक्ट आइडिया को तीसरे चरण में स्टार्टअप शुरू करने के लिए 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद विवि की ओर से प्रदान किया जाएगा।

ये भी आइडियाथॉन में ले सकते हैं हिस्सा

आइडियाथॉन में छात्रों के अलावा पासआउट छात्र, शिक्षक, कर्मचारी के बच्चें भी हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रोजेक्ट की डायरेक्टर कविता ठाकुर ने बताया कि आइडियाथॉन-2024 के अंतर्गत पहला कार्यक्रम हो चुका है। अब विवि की ओर से प्रत्येक वर्ष आइडियाथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएग और स्टार्टअप शुरू करने के लिए आइडिया मंगाए जाएंगे।

PRSU News: इन विषयों में मिले इतने आइडिया

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट – 3
एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट – 2
ऑटोमोशन, इनोवेशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमैंट – 5
रेनेवबेल एनर्जी टेक्नोलॉजी – 6
वाटर रिसोर्स टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट – 1
इनवारमेंटल टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनबिलिटी – 1
हेल्थ केयर एंड ईलडली केयर – 6
आउट ऑफ बॉक्स (दूसरे विषय) – 18

Hindi News / Raipur / PRSU News: रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रों की खुल गई किस्मत, देगा 5-5 लाख रुपए, जानिए कैसे उठाए लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो