यह भी पढ़ें: परिवार पर टूटा कोरोना का ऐसा कहर कि एक झटके में बच्चों के सिर से छिन गया मां-बाप का साया
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है। विगत 4 मई को यह दर 28 प्रतिशत, 5 मई को 25 प्रतिशत, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई को 20 प्रतिशत और 9 मई को 19 प्रतिशत रही है।यह भी पढ़ें: शादी में लापरवाही पड़ी भारी, लिमिट से ज्यादा लोग हुए शामिल, अंजाम बेहद खतरनाक!
पिछले एक सप्ताह में रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में भी अच्छी गिरावट देखी गई है। विगत 2 मई को रायपुर जिले की पॉजिटिव दर 31 प्रतिशत थी जो घटते-घटते अब 15% पर आ गई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान रायपुर में 3 मई और 4 मई को 25-25 प्रतिशत, 5 मई को 21 प्रतिशत, 6 मई को 18 प्रतिशत, 7 मई और 8 मई को 16-16 प्रतिशत और 9 मई को 15 प्रतिशत रही है।यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद आज से छत्तीसगढ़ में फिर से 18+ के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन
प्रदेश में 200 से कम मौतें, संक्रमित भी घटे
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रविवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। 6 अप्रैल को जहां 47,973 कोरोना सैंपल जांच में 9921 संक्रमित मरीज मिले थे, तो 9 मई को यानी 34 दिन बाद 48,732 सैंपल जांच में 9120 मरीज रिपोर्ट हुए। आंकड़ों की तुलना से स्पष्ट है कि संक्रमण की रफ्तार जो 7 अप्रैल से बढ़ी वह अब जाकर कम होती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अलर्ट के बाद जंगल सफारी में पीपीई किट पहनकर वन्य प्राणियों को खाना दे रहे जू कीपर
उधर, बीते 24 घंटे में 189 जानें गईं। 2 मई को 199 मौतें रिपोर्ट हुई थीं, उसके बाद लगातार 200 से अधिक लोग हर रोज दमतोड़ गए। संक्रमित मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़ों में गिरावट अच्छे संकेत हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि स्थिति हर दिन संभलती दिख रही है। उधर, प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 7 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। रविवार को प्रदेश में 9120 मरीज मिले तो 12810 मरीज स्वस्थ हुए। अब 1,26,547 एक्टिव मरीज शेष हैं।