योगेश हत्याकांड के 5 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों ने आरोपियों को सौंपने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज पर माने
पुलिस ने कहा- कानून हाथ में लेने किसी को नहीं देंगे
योगेश हत्याकांड के 5 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों ने आरोपियों को सौंपने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज पर माने
धमतरी. योगेश हत्याकांड में शामिल कुख्यात बदमाश गणेश राजपूत समेत उसके चार साथियों का पुलिस ने जुलूस निकाला। इसके बाद उन सभी को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। इधर आरोपियों को सौंपने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने सिटी कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। सोमवार को योगेश नेताम हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को योगेश नेताम मृतक, योगेश ध्रुव एवं राजेन्द्र देवांगन के साथ बाइक में सवार होकर सलीम खान के घर कारगिल चौक गए थे। तीनों पैसा लेकर बाइक से वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में एक ऑटो सेंटर में बाइक में हवा डलवाने के लिए रुक गए। इस बीच गणेश राजपूत की उस पर नजर पड़ गई। इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर गणेश राजपूत ने अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ एक राय होकर उसकी हाथ से पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं लोहे के पाइप, बेल्ट और बटंची चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में मसीही अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उधरए इस घटना के बाद सभी आरोपी फराार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी योगेश ध्रुव साकिन मकेश्वर वार्ड की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अपनी जांच शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसी टीवी फु टेज को खंगाला। तकनीकी साक्ष्य की मदद ली गई, जिसके बाद एक आरोपी को कचहरी ढलान में पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ में अन्य साथियों के बारे में भी पता चला, जिसके बाद एक-एक कर सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। मुख्य आरोपी गणेश राजपूत को पुलिस ने कोंडागांव से गिरफ्तार कर लाया है। आरोपी गणेश राजपूत से घटना में प्रयुक्त बाइक, खून लगा कपड़ा, बटंची चाकू एवं प्रतीक राव से लोहे का पाइप, भूपेन्द्र उर्फ बिट्टू से घटना में प्रयुक्त चमड़ा का बेल्ट एवं बाइक जब्त किया।
पुलिस को करनी पड़ी लाठीचार्ज: आरोपियों को सौंपने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में परिजन और मकेश्वर वार्डवासी सिटी कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि योगेश हत्याकांड में और भी लोग संलिप्त हैं, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 5 लोगों को ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन थाना परिसर से वे हटने को राजी नहीं थे। थाने में घुसने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। बल प्रयोग में दो लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए मसीही अस्पताल ले जाया गया।
Hindi News / Raipur / योगेश हत्याकांड के 5 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों ने आरोपियों को सौंपने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज पर माने