Constitution Day 2023: डॉ.अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके जीवन आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
आचार संहिता में 4.50 करोड़ का सामान पकड़ायाएएसपी महासमुंद आकाश राव ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान महासमुंद जिले में 4 करोड़ 50 लाख रुपए का सामान पकड़ा गया। इसमें कोमाखान और सिंघोडा़ थाना क्षेत्र से सर्वाधिक 3 करोड़ रुपए का बताया जाता है। लगातार हो रही तस्करी को देखते हुए दोनों ही थाना और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीव कैमरे और चेकपोस्ट बनाया गया है। साथ ही 24 घंटे वाहनों और संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा खम्हारपाली और बागबाहरा में चेकपोस्ट और कोमाखान के टेमरी और सिंघोड़ा थाना के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रहटीखोल में सीसीटीवी युक्त पुलिस का चेकपोस्ट बनाया गया है।
Constitution Day 2023: संविधान न्याय का शासन देता है और समाज उसे स्वीकार करता है – कर्दम
चौकसी के निर्देश
ओडिशा के रास्ते होने वाली तस्करी को रोकने के लिए सीमांत जिले के सभी थानों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है। खास तौर पर सिंघोड़ा और कोमाखान थाना को अतिरिक्त सतर्कता बरतने कहा गया है।
शेख आरिफ हुसैन, आईजी रायपुर रेंज